उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर पत्थरों की बारिश, शिक्षिका घायल, गंगोत्री में कांवड़ियों के वाहन फंसे

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Rain Stones Fell From Rock In Bajpur Near Badrinath Highway Teacher Injured

Uttarakhand | Rain Stones Fell From Rock In Bajpur Near Badrinath Highway Teacher Injured
Uttarakhand | Rain Stones Fell From Rock In Bajpur Near Badrinath Highway Teacher Injured

बदरीनाथ हाईवे पर पत्थरों की बारिश, शिक्षिका घायल, गंगोत्री में फंसे कांवड़ियों के वाहन

Uttarakhand | Rain Stones Fell From Rock In Bajpur Near Badrinath Highway Teacher Injured

उत्तराखंड: प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर में चट्टान से पत्थर गिरकर एक कार पर गिर गया, जिससे कार में सवार शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई है। घायल शिक्षिका को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है। वहीं बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि बाजपुर में हाईवे के ऊपर चट्टान से रुक-रुककर पत्थर छूट रहे हैं। पत्थरों की बौछार से यहां वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं चमोली जनपद में देर रात से हो रही बारिश अभी भी जारी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह सात बजे फिर बंद हो गया है, जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।

बारिश के थमने का इंतजार

बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जनपद में 16 ग्रामीण सड़कें भी अवरुद्ध हैं। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए मीलों दूरी पैदल आवाजाही कर रहे हैं। हाईवे पर छिनका में लगातार पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। बारिश के थमने का इंतजार किया जा रहा है।

दूसरी तरफ यमुनोत्री घाटी में कल देर रात से रुक रुककर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे मलबा आने के कारण बंद हो गया था। जिसे बमुश्किल खोला जा सका। स्थानीय लोगों और कांवड़ियों के वाहन यहां फंसे रहे। वहीं इससे पूर्व मनेरी के समीप भी करीब आधे घंटे हाईवे बंद रहा था। जिसे खोल दिया गया है।

गले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मप्र पेशाबकांड के शिकार आदिवासी युवक के CM शिवराज ने पैर धोकर किया डैमेज कंट्रोल!

Madhya Pradesh’s BJP government engaged in damage control after urine scandal? CM Shivraj washed the feet of the victim of brutality
Madhya Pradesh’s BJP government engaged in damage control after urine scandal? CM Shivraj washed the feet of the victim of brutality
error: Content is protected !!