उत्तराखंड: मदरसों के लिए धामी सरकार का नया फरमान…

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Pushkar Singh Dhami government’s new decree for madrassas

Uttarakhand | Pushkar Singh Dhami government's new decree for madrassas
Uttarakhand | Pushkar Singh Dhami government’s new decree for madrassas

उत्तराखंड: मदरसों के लिए धामी सरकार का नया फरमान…

Uttarakhand | Pushkar Singh Dhami government’s new decree for madrassas

उत्तराखंड के मदरसों के लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नया फरमान जारी किया है। भारत स्काउट एंड गाइड्स की इकाईयां अनिवार्य रूप से स्थापित करने का प्लान है। यहीं नहीं, प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में भी भारत स्काउट एंड गाइड्स की इकाईयां अनिवार्य रूप से स्थापित की जाएंगी।

इसके साथ ही सभी जिलों में जिला स्काउट मास्टर तैनात किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसके निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेडा में भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड सभी शिक्षण संस्थाओं में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ ही अनुशासन और व्यावहारिक नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इस व्यवस्था को सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ ही निजी शिक्षण संस्थानों, संस्कृत विद्यालयों व मदरसों में भी लागू किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा के तहत महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में रोवर रेंजर की इकाईयां स्थापित करने को कहा। डॉ धन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूलों में स्काउट एंड गाइड्स को अनिवार्य रूप से लागू करने की संस्तुति की गई है। जिसको देखते हुए राज्य में इसे अनिवार्य किया जा रहा है। डॉ रावत ने कहा कि सभी जिलों में जिला स्काउट मास्टर के रिक्त पदों पर जल्द तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: डासना जेल में 140 कैदी HIV +ive, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, जेल प्रशासन बेफिकर

140 inmates at Ghaziabad jail diagnosed with HIV, 35 with TB
140 inmates at Ghaziabad jail diagnosed with HIV, 35 with TB

You May Like

error: Content is protected !!