उत्तराखंड: ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में चौथी मंजिल तक पुलिस ने दौड़ा दी जीप

admin

Uttarakhand | Police jeep enters AIIMS Rishikesh’s emergency ward to arrest sexual assault accused:

पुलिस की जीप आरोपी को अरेस्‍ट करने के लिए इमारत की चौथी मंजिल तक मरीजों के बीच से, वॉर्डों से होती हुई गई। जीप इमरजेंसी वार्ड से भी ऐसे ही निकली।

Uttarakhand | Police jeep enters AIIMS Rishikesh’s emergency ward to arrest sexual assault accused:

उत्तराखंड पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी एम्स ऋषिकेश के आपातकालीन वार्ड में कार समेत ही घुस गए। दरअसल, उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्‍स में एक नर्सिंग अफसर पर महिला डॉक्‍टर ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इस पर डॉक्‍टरों ने जबर्दस्‍त आक्रोश था।

मंगलवार को पुलिस एम्‍स गई और आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया। लेकिन हैरानी की बात ये है कि पुलिस की जीप आरोपी को अरेस्‍ट करने के लिए इमारत की चौथी मंजिल तक मरीजों के बीच से, वॉर्डों से होती हुई गई। जीप इमरजेंसी वार्ड से भी ऐसे ही निकली। वजह बताई गई कि आरोपी के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा देखते हुए उसे सुरक्षा दी गई थी।

आपको बता दें, महिला डॉक्‍टर ने 21 मई को तहरीर देकर बताया कि आरोपी नर्सिंग अफसर ने ऑपरेशन थिएटर में उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना 19 मई की बताई गई। महिला डॉक्‍टर के सपोर्ट में तमाम डॉक्‍टर हड़ताल पर चले गए। वे सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार रात आरोपी सतीश कुमार को अरेस्‍ट कर लिया। आपको बता दें, आरोपी मूल रूप से राजस्‍थान का निवासी है। यह भी कहा जा रहा है कि उसने महिला डॉक्‍टर को अश्‍लील एसएमएस भी भेजा था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चुनाव से पहले बंगाल में फिर बवाल नंदीग्राम में भिड़े BJP-तृणमूल के समर्थक, झड़प में BJP की महिला कार्यकर्ता की मौत

West Bengal: BJP-Trinamool supporters clash in Nandigram, BJP woman worker dies in clash
West Bengal: BJP-Trinamool supporters clash in Nandigram, BJP woman worker dies in clash

You May Like

error: Content is protected !!