उत्तराखंड: केदारनाथ में अब नहीं बना पाएंगे फोटो-वीडियो या रील्स, मंदिर समिति ने लगाया बैन

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Photography, video, reels banned inside Kedarnath Temple

Uttarakhand | Photography, video, reels banned inside Kedarnath Temple
Uttarakhand | Photography, video, reels banned inside Kedarnath Temple

मंदिर समिति के द्वारा केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand | Photography, video, reels banned inside Kedarnath Temple

केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए जरुरी खबर है। दरअसल, केदारनाथ मंदिर में फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने साइन बोर्ड भी लगा दिए हैं। जिसमें धाम आने वाले भक्‍तों से मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर आने की अपील भी की गई है। ये फैसला श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने लिया है।

मंदिर समिति द्वारा केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाई कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने बताया कि ‘पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं, जिन पर लिखा है कि मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें, मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित है और आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। इतना ही नहीं, मंदिर समिति ने केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं से “सभ्य कपड़े” पहनने और मंदिर परिसर में तंबू या शिविर लगाने से परहेज करने को भी कहा है। मंदिर परिसर में हिंदी और अंग्रेजी में लगे बोर्डों पर यह भी लिखा है कि आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

असम में बाढ़ का सितम जारी करीब एक लाख लोग प्रभावित, 7 की मौत

Assam flood situation worsens, nearly one lakh people affected
Assam flood situation worsens, nearly one lakh people affected

You May Like

error: Content is protected !!