उत्तरकाशी में मुस्लमान लड़के पर दूसरे धर्म की लड़की को भागने का आरोप है जिसके बाद लव जिहाद नमक चिंगारी को हवा दी जा रही है
Uttarakhand | Love Jihadis should vacate the shops before June 15 or else….Posters in Uttarkashi amid tension
उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarakashi) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) नामक जिन निकला बहार मामला सामने आने के बाद तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं, जहां एक तरफ इसे लेकर राजनीति तेज़ कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ रविवार रात को विशेष संप्रदाय की दुकानों के आगे धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. इन पोस्टरों में उन्हें दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई है और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. वहीं व्यापारी संगठनों ने आज 6 जून को इस घटना के विरोध में बाजार बंद रखने का आह्वान किया है.
क्या है मामला
उत्तरकाशी को पुरोला इलाके में 26 मई को मुस्लिम लड़के पर हिन्दू लड़की को भगाने का आरोप लगा था मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है, इसपर राजनीति तेज़ कर दी गई है, जिसके बाद व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखने का आह्वान किया. बाजार बंद के साथ लव जिहाद के विरोध में एक विशाल जुलूस भी निकालने की तैयारी की गई है. व्यापारियों का कहना है कि उत्तरकाशी में पिछले कुछ समय से रेहड़ी-फेरी वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. इन लोगों की पहचान होना जरूरी है.
दुकानों के बाहर ‘देवभूमि रक्षा अभियान’ ने लगाए धमकी भरे पोस्टर
वहीं दूसरी तरफ रविवार की रात को यहां पर विशेष संप्रदाय की दुकानों के बाहर धमकी भरे पोस्टर लगा दिए गए हैं. जिन पर उन्हें दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई है. ये पोस्टर देवभूमि रक्षा अभियान के तहत लगाए हैं. इन पर 15 जून तक का समय दिया गया है और कहा गया है कि 15 जून तक विशेष संप्रदाय के लोग दुकानें खाली कर दें नहीं तो बुरे परिणाम भुगतने होंगे.
इस बात को लेकर शुरू हुई राजनीति
दरअसल 26 मई को उत्तरकाशी के पुरोला में विशेष संप्रदाय के युवक द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुरोला में मेकेनिक व रजाई गद्दे की दुकान पर काम करने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है.