उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गिरी आसमानी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ों भेड़-बकरियों की मौत
Uttarakhand | Lightning strikes killed more than 350 goats and sheep in the Khattu Khal forests of Uttarkashi
उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बीच आसमान से आफत बरसी है. उत्तरकाशी के खट्टू खाल के जंगलों में शुक्रवार को आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 350 से अधिक बकरियां मर गई हैं.
बिजली की चपेट में आकर मर गई
उत्तरकाशी जिले के खट्टू खाल क्षेत्र में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन सौ से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, भटवाड़ी प्रखंड के बारसू गांव निवासी संजीव रावत समेत अन्य पशुपालक अपनी भेड़-बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ लेकर जा रहे थे. तभी तेज बारिश के बीच खट्टू खाल गांव के जंगल में आकाशीय बिजली एक बड़े चीड़ पर गिर गई.
इस आकाशीय बिजली गिरने की घटना में करीब 350 छोटी-बड़ी भेड़ एवं बकरियों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि आकाशीय बिजली ने किस तरह तबाही के निशान छोड़े हैं. जमीन पर मृत भेड़ और बकरियां पड़ी हैं.
ग्रामीण जगमोहन रावत ने बताया कि भारी संख्या में पशु हानि हुई है. आपदा प्रबंधन ने आधिकारिक जानकारी दी कि घटना स्थल पर क्षति का आकलन करने के बाद जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी.
I think the admin of this website is in fact working hard in favor of his website, since here every stuff is quality based material.
thefarmingforum.co.uk