देहरादून: सहसपुर में गुलदार ने 4 साल के बच्चे को बनाया निवाला

MediaIndiaLive

Uttarakhand | leopard made a four-year-old child a morsel, dead body recovered, Sahaspur

Uttarakhand | leopard made a four-year-old child a morsel, dead body recovered, Sahaspur
Uttarakhand | leopard made a four-year-old child a morsel, dead body recovered, Sahaspur

उत्तराखंड के सहसपुर में घर के आंगन में खेल रहे मासूम को परिजनों के बीच से उठा ले गया गुलदार

Uttarakhand | leopard made a four-year-old child a morsel, dead body recovered, Sahaspur

उत्तराखंड/ देहरादून: सहसपुर के महमूद नगर में गुलदार चार साल के बच्चे को घर के आंगन से उठा ले गया। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। रात भर चले सर्च अभियान के बाद रविवार की प्रातः बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रशासन के अनुसार 6 मई 2023 को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम शंकरपुर महमूद नगर में बघेरा द्वारा एहसान पुत्र जोशीम निवासी मेहमूदनगर शंकरपुर सहसपुर देहरादून उम्र 4 वर्ष को घर के आंगन से उठा लिया गया है। घटना के बाद मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर डीएफओ कालसी एसडीओ कालसी रेंजर टिमली तहसीलदार विकासनगर मौके पर पहुंचे। जहाँ पीड़ित परिवार से बातचीत की गई और बच्चे की तलाश के लिये रणनीति बनाई गई साथ ही ग्रामीणों को अलर्ट भी किया गया।

वहीं टिमली रेंजर मुकेश कुमार व एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने गुलदार द्वारा उठाए गए चार वर्षीय बच्चे की बरामदगी के लिऐ देर रात तक वृहद स्तर पर अभियान चलाया जो कि वन विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान था इस दौरान ग्रामीण भी इस टीम के साथ रातभर मौजूद रहे।

बच्चे की तलाश के लिये डोग स्कवायड की टीम भी मौके पर पहुँची लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस को खून के निशान पड़े मिले हैं। वहीं वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है। गुलदार के शिकार बच्चे का नाम एहसान बताया जा रहा है घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो | PM करप्शन पर क्यों नहीं बोलते, कर्नाटक आते हैं बहाने बनाकर क्यों चले जाते हैं? - राहुल

Rahul's question to the PM, Karnataka
Rahul's question to the PM, Karnataka

You May Like

error: Content is protected !!