लाखों की संख्या में कावड़िए पहुंचे हरिद्वार, जानें नया ट्रैफिक प्लान

admin

Uttarakhand | Lakhs of Kanwariyas reached Haridwar, know the new traffic Plan

Uttarakhand | Lakhs of Kanwariyas reached Haridwar, know the new traffic Plan
Uttarakhand | Lakhs of Kanwariyas reached Haridwar, know the new traffic Plan

हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने चरम पर है. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. अब तक 80 लाख कांवड़िये हरिद्वार से जल भरकर ले जा चुके हैं. अब बढ़ती भीड़ को देखते हुए नया ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है.

Uttarakhand | Lakhs of Kanwariyas reached Haridwar, know the new traffic Plan

उत्तराखंड: हरिद्वार में कांवड़ मेले की धूम है. यहां बीते 22 जुलाई से शुरू हुआ कांवड़ मेला अपने चरम पर पहुंच चुका है. अब तक यहां 80 लाख कांवड़िये पहुंच चुके हैं. जैसे-जैसे कावड़ियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन भी अपनी व्यवस्था में बदलाव कर रहा है. अब जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन का तीसरा फेज 28 जुलाई से लागू कर दिया है.

हरिद्वार में चल रहा कांवड मेला आज से तीसरे चरण में आ गया है. जिसमें डाक कावड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कावड़ियों और बड़े वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है. हरिद्वार आने वाले डाक कांवड़ों के वाहनों को बैरागी कैंप में ही ठहराया जाएगा. हरिद्वार-दिल्ली हाईवे को एग्जिट के लिए फ्री रखा गया है. सभी वाहन हाईवे से ही वापस जाएंगे.

हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड को भी शिफ्ट करके चार अलग-अलग अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. हर रूट के लिए शहर के बाहर अलग बस स्टैंड बनाया गया है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि डायवर्जन प्लान रविवार से लागू किया गया है. ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान महाशिवरात्रि पर्व तक लागू रहेगा. आपको बता दें कि 22 जुलाई को शुरू हुए कांवड मेले में अब तक करीब 80 लाख कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भर कर रवाना हो चुके हैं.

कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की टीमें मुस्तैदी से तैनात हैं. यूपी के लेकर उत्तराखंड तक सारे कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. तो वहीं हरिद्वार में गंगा घाटों पर भी एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं. मेले में लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने के अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन ने ट्रैफिक के विशेष प्लान तैयान किये हैं. जिससे कि आने वालों को असुविधा न हो.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JNU से PhD कर रहा था कोचिंग में जान गंवाने वाला नेविन, IAS बनने दिल्ली आई थी श्रेया, जानें जान गंवाने वाले छात्र...

‘Promising Students’: All About The 3 IAS Aspirants Who Lost Their Lives In Basement Of Delhi Coaching Centre
‘Promising Students’: All About The 3 IAS Aspirants Who Lost Their Lives In Basement Of Delhi Coaching Centre

You May Like

error: Content is protected !!