हरिद्वार में गाड़ी हटाने को लेकर कांवड़ियों ने किया पुलिस पर पथराव, जमकर मचाया उत्पात

admin

Uttarakhand | Kanwariyas pelted stones at police over removal of vehicle in Haridwar

Uttarakhand | Kanwariyas pelted stones at police over removal of vehicle in Haridwar
Uttarakhand | Kanwariyas pelted stones at police over removal of vehicle in Haridwar

हरिद्वार में गाड़ी हटाने को लेकर कांवड़ियों ने किया पुलिस पर पथराव, जमकर हुई नोकझोंक

Uttarakhand | Kanwariyas pelted stones at police over removal of vehicle in Haridwar

उत्तराखंड / हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के आखिरी दिन देर रात हरिद्वार में अफरा-तफरी मच गई. कांवर यात्रियों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। इसी बीच कांवरियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे चौकी प्रभारी अशोक रावत गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल भेजा गया है. साथ ही पुल पर कावड़ियों की भारी भीड़ और वाहनों का दबाव रहता है. श्यामपुर थानाध्यक्ष नीतीश शर्मा ने बताया कि डाक वाहन हटाने को लेकर विवाद हुआ था. चंडी चौक प्रभारी के हाथ में चोट आयी है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कई बदमाश तीर्थयात्रा के बहाने भी हरिद्वार पहुंचे थे। जिन्होंने माहौल खराब करने की कोशिश की है. सभी की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

4.4 करोड़ कांवर यात्री पहुंचे हरिद्वार

गुरुवार को कांवर मेले का आखिरी दिन था और शुक्रवार को शिवालय में जलाभिषेक किया जाएगा। आखिरी दिन डाक कांवड़ यात्री पूरी रात हरिद्वार से जल बाइक और बड़े वाहनों से चल रहे थे। इस बार मेले में 4 करोड़ 4 लाख 40 हजार कांवर यात्री पहुंचे हैं. प्रशासन ने ये आंकड़े गुरुवार शाम 6 बजे तक जारी किए हैं. पिछले साल चार करोड़ सात लाख कांवर यात्री हरिद्वार पहुंचे थे।

22 जुलाई से कांवर मेला शुरू हो गया है. आज शुक्रवार को जलाभिषेक होगा। गुरुवार शाम छह बजे तक 77 लाख कांवर यात्री धर्मनगरी में गंगा जल भरकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके थे। इस बार डाक कांवर यात्रियों की भीड़ अंतिम दिन ही उमड़ पड़ी थी. पहले कांवर यात्री पैदल ही निकलते थे. गुरुवार रात से ही आसपास के जिलों से श्रद्धालु गंगा में उतर रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि अब तक 4 करोड़ 4 लाख, 40 हजार कांवरिये श्रद्धालु कांवर मेले में पहुंच चुके हैं. गुरुवार को तीन लाख 38 हजार 277 छोटे-बड़े वाहन कांवडियों का आगमन हुआ। छह कांवडियों को डूबने से बचा लिया गया है जबकि तीन की मौत हो गई है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड / रुद्रप्रयाग: रेस्क्यू के लिए इस्तेमाल किये जा रहे सोनप्रयाग-गौरीकुंड रोड पर गिरा बोल्डर

Uttarakhand | Rudraprayag: Boulder fell on Sonprayag-Gaurikund road being used for rescue
Uttarakhand | Rudraprayag: Boulder fell on Sonprayag-Gaurikund road being used for rescue

You May Like

error: Content is protected !!