उत्तराखंड: उत्तरकाशी: मस्ताड़ी और कुज्जन गांव में लगातार हो रहा भूधंसाव, जोशीमठ जैसे हालात

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Joshimath-like situation in Mastadi and Kujjan villages of Uttarkashi, frequent landslides

Uttarakhand | Joshimath-like situation in Mastadi and Kujjan villages of Uttarkashi, frequent landslides
Uttarakhand | Joshimath-like situation in Mastadi and Kujjan villages of Uttarkashi, frequent landslides

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मस्ताड़ी और कुज्जन गांव में लगातार हो रहा भूधंसाव, जोशीमठ जैसे हालात

Uttarakhand | Joshimath-like situation in Mastadi and Kujjan villages of Uttarkashi, frequent landslides

उत्तरकाशी: यह साल उत्तराखंड के लिए मुसीबतों का साल है। जहां भू-धंसाव और घरों में दरारें आने से जोशीमठ का अस्तित्व खतरे में आ गया है तो वहीं प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्तरकाशी में भी आपदा की आहट सुनाई दे रही है।

उत्तरकाशी के भटवाड़ी तहसील के दो गांव मस्ताड़ी और कुज्जन में भी जोशीमठ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश के बाद दोनों गांवों में लगातार भू-धंसाव हो रहा है। जिससे लोग डरे हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एक्शन लिया है। प्रशासन ने गांवों का भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के वैज्ञानिको से सर्वेक्षण कराया है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद सुरक्षा के संबंध में आगे की कार्रवाई होगी।

स्थलीय सर्वेक्षण और मिट्टी के नमूनों के प्रयोगशाला परीक्षण के नतीजों के विश्लेषण करके भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगा।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन की ओर से गांवों की सुरक्षा के संबंध में विशेषज्ञों से राय ली जाएगी। उसी के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी।

डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि मस्ताड़ी एवं कुज्जन गांव में लंबे समय से भूधंसाव और भूमि के अंदर से पानी का रिसाव होने के कारण रिहायशी क्षेत्रों में खतरे की आशंका व्यक्त की जा रही थी। जिसे देखते हुए विभाग की टीम ने दोनों गांवों का सर्वेक्षण किया।

बता दें कि उत्तराखंड में जोशीमठ के अलावा ऐसे कई गांव हैं, जिनका अस्तित्व खतरे में है। यहां भूधंसाव के चलते लोग डर के साए में रातें काटने को मजबूर हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हालात और भी गंभीर हो गए हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नूंह हिंसा की आग में जल रहा गुरुग्राम, बिगड़े हालात, सेक्टर 70 में दुकानों में तोड़फोड़, आगजनी

Shops torched, vandalised | For second day, Gurgaon remains on edge
Shops torched, vandalised | For second day, Gurgaon remains on edge

You May Like

error: Content is protected !!