जोशीमठ में अभी तक 849 इमारतों में दरारें आयी हैं. अभी तक 250 परिवारों को वहां से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. जोशीमठ में धामी सरकार तेजी से राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है.
Uttarakhand | Joshimath, 70 per cent of the rehabilitation has been done and the situation of the area is stable,” CM Dhami
जोशीमठ (Joshimath) को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ में 70 फीसदी लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं. जोशीमठ में जहां भी भू धंसाव की घटना हुई है, वहां राहत बचाव कार्य चलाये जा रहे हैं. उन इलाकों में भी स्थिति सामान्य बनी हुई है. उन्होंने कहा अभी हम चारधाम यात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं. सीएम धामी ने कहा जोशीमठ को लेकर जितना बताया और दिखाया जा रहा है, उतनी समस्या कहीं नहीं हैं.
सीएम ने कहा, उत्तराखंड में सब कुछ सामान्य है. सीएम धामी ने जोशीमठ के हालातों को लेकर बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के लोग प्रभावितों की मदद के लिए तैनात हैं. साथ ही पुनर्वास कार्यों पर भी तेजी से कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार महीने बाद 2023 की चारधाम यात्रा प्रारम्भ होनी है. ऐसे समय में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि पूरा जोशीमठ क्षेत्र ही असुरक्षित है. सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ को लेकर कई भ्रम फैलाए जा रहे हैं, जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा जोशीमठ में 70 प्रतिशत दुकानें खुली हैं. सभी आवश्यक कामकाज सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं.
जोशीमठ में अभी तक 849 इमारतों में दरारें आयी हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करा चुके हैं. केंद्र भी लगातार यहां के हालातों पर नजर बनाए हुए है. आपको बता दें जोशीमठ में अभी तक 849 इमारतों में दरारें आयी हैं. अभी तक 250 परिवारों को वहां से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. जोशीमठ में धामी सरकार तेजी से राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है.
It is really a nice and helpful piece of info. I’m happy that you simply shared this useful info with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.
http://rally.krokar.info/review-2/2022/11/casino-azerbaycan-ve-canli-match-ir-sayti-pin-up-vurun-uzvluyu/ – rally.krokar.info