उत्तराखंड: मुंबई से देहरादून पहुंचे इंडिगो का विमान पंछी से टकरा कर क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

admin

Uttarakhand | Indigo plane damaged after being struck by bird in Rishikesh

Uttarakhand | Indigo plane damaged after being struck by bird in Rishikesh

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड के ऋषिकेश में पक्षी से टकराने से इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Uttarakhand | Indigo plane damaged after being struck by bird in Rishikesh

इंडिगो एयरलाइन्स के विमान के साथ एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान पक्षी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी और उत्तराखंड के ऋषिकेश में हादसे का शिकार हुआ है। अधिकारियों की ओर से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पक्षी से टकराया इंडिगो का विमान। (फाइल फोटो)

इंडिगो एयरलाइन्स के विमान के साथ एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान पक्षी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी और उत्तराखंड के ऋषिकेश में हादसे का शिकार हुआ है। अधिकारियों की ओर से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं।

कैसे हुआ हादसा?

अधिकारियों की ओर से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स का विमान मुंबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था। उत्तराखंड के देहरादून में ऋषिकेश के पास जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के रनवे पर विमान एक पक्षी से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया। विमान जिस वक्त हादसे का शिकार हुआ उस वक्त इसमें 186 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…

पक्षी विमान से क्यों टकरा जाते हैं?

विमान से पक्षी के टकराने की घटना अक्सर टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान सामने आती है जब विमान कम ऊंचाई पर संचालित हो रहे होते हैं। विमान उड़ाने के दौरान पक्षियों से से सावधानी बरती जाती है। इसके कारण विमान की नाक, विंडशील्ड, पंख और लैंडिंग लाइट जैसे हिस्से आमतौर पर प्रभावित हो सकते हैं। सबसे बड़ा जोखिम इंजनों के लिए होता है। आधुनिक जेट इंजन छोटे पक्षियों के प्रहार को झेलने के लिए डिजाइन किए गए हैं, लेकिन बड़े इंजनों से कंपन, बिजली की हानि या इंजन बंद होने की समस्या सामने आ सकती है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: काल के गाल में समाए 5 लोग; मौत, टिहरी जिले में कुंजापुरी के पास खाई में गिरी बस, हादसे में करीब दो दर्ज़न अन्य घायल

5 died and 23 injured, Bus fell into a ditch near Kunjapuri in Uttarakhand's Tehri
5 died and 23 injured, Bus fell into a ditch near Kunjapuri in Uttarakhand's Tehri

You May Like

error: Content is protected !!