उत्तराखंडः बद्रीनाथ धाम में मकान अलकनंदा नदी में समाया, कई घर और धर्मशालाओं पर भी खतरा

admin

Uttarakhand | House in Badrinath Dham submerged in Alaknanda river, many houses and Dharamshalas also in danger

Uttarakhand | House in Badrinath Dham submerged in Alaknanda river, many houses and Dharamshalas also in danger
UUttarakhand | Dream project

लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य कर रही कंपनियों ने सुरक्षा दीवार का काम नहीं किया, जिससे मकान नदी में समा गया। लोगों ने कहा कि अगर समय रहते बद्रीनाथ मास्टर प्लान का निर्माण कार्य कर रही संस्था अलकनंदा नदी के किनारे दीवार खड़ा करा देती तो घटना नहीं होती।

Uttarakhand | House in Badrinath Dham submerged in Alaknanda river, many houses and Dharamshalas also in danger

उत्तराखंड में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के काम में भारी लापरवाही देखी जा रही है। लापरवाही के कारण ही धाम में एक मकान अलकनंदा नदी में समा गया। यही नहीं, धाम में अलकनंदा नदी के तट पर निर्मित कई मकान और धर्मशालाएं अभी भी खतरे की जद में हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि समय रहते अगर बद्रीनाथ मास्टर प्लान का निर्माण कार्य कर रही संस्था अलकनंदा नदी के किनारे दीवार का निर्माण करा देती तो घटना नहीं होती। भवन के स्वामी राजेंद्र के मुताबिक इन दिनों प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान के तहत अलकनंदा नदी के किनारे सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए कटिंग की गई है।

उनका आरोप है कि निर्माण कार्य कर रही कंपनियों ने सुरक्षा दीवार का काम नहीं किया। इस कारण मकान नदी में समा गया। उन्होंने कहा कि धाम में अलकनंदा नदी के तट पर निर्मित कई मकान और धर्मशालाएं अभी भी खतरे की जद में हैं। इतना ही नहीं मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों को लेकर निर्माणदायी कंपनियों की मनमानी से तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय व्यापारियों में भी खासा आक्रोश है।

बता दें कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके कार्य तीन चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में शेषनेत्र और बदरीश झील का सौंदर्यीकरण हो रहा है। इसके साथ ही नदी के किनारे विकास, वनवे लूप रोड का निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकरण और बहुउद्देश्यीय आगंतुक भवन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। वहीं, दूसरे चरण में बद्रीनाथ के मुख्य मंदिर के आसपास विकास कार्य होने हैं। तीसरे चरण में झील से मंदिर तक आस्था पथ और अन्य कार्य होंगे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनाडा को अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया का समर्थन, भारत से कहा- जांच में करें सहयोग

US lend support to Canada call for India’s cooperation in probe; Australia says ‘concerning reports’, to take up issue with India
US lend support to Canada call for India’s cooperation in probe; Australia says ‘concerning reports’, to take up issue with India

You May Like

error: Content is protected !!