उत्तराखंडः बेरोज़गारों के समर्थन में सड़क पर उतरे हरीश रावत, बोले ‘ सरकार दिखा रही तानाशाही रवैया

MediaIndiaLive

Uttarakhand: Harish Rawat came out on the road in support of unemployed youth, said- government is showing dictatorial attitude instead of

Uttarakhand: Harish Rawat came out on the road in support of unemployed youth, said- government is showing dictatorial attitude instead of investigation
Uttarakhand: Harish Rawat came out on the road in support of unemployed youth

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई के साथ सीबीआई जांच की मांग की। आर्य ने कहा कि देहरादून में युवाओं पर हुई बर्बरता बेहद निंदनीय है और इसके खिलाफ विपक्ष युवाओं के साथ खड़ा है और सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगा।

Uttarakhand: Harish Rawat came out on the road in support of unemployed youth, said- government is showing dictatorial attitude instead of investigation

उत्तराखंड में एक के बाद एक सामने आ रहे भर्ती घोटाले के खिलाफ देहरादून में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे प्रदेश में उबाल है। एक तरफ जहाँ युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज प्रदेश बंद का आह्वान किया गया तो दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने डीएम ऑफिस का भी घेराव किया। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए डीएम ऑफिस को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इसके बाद प्रदर्शनकारी युवा शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं की वहीं घेराबंदी कर दी। प्रदर्शनकारी भी वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान युवाओं और पुलिस की आपस में नोकझोंक भी हुई।

उत्तराखंडः बेरोज़गारों के समर्थन में सड़क पर उतरे हरीश रावत,

आंदोलन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ विपक्षी दल भी अब सड़क पर आ गए हैं। खासकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को चौतरफा घेर रही है। कांग्रेस ने युवाओं के इस प्रदर्शन को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। युवाओं को अपना समर्थन देने के लिए आज पूर्व सीएम हरीश रावत भी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं प्रदर्शन के दौरान अचानक हरीश रावत की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद एंबुलेंस में चिकित्सकों द्वारा उनका परीक्षण किया गया।

बीते रोज बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं, जबकि बेरोजगार युवाओं की छोटी सी मांग है कि जब तक पेपर लीक मामले की जांच नहीं हो जाती, तब तक उत्तराखंड सरकार परीक्षाओं को रद्द करें, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और अपनी मनमानी कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए बेरोजगारों को रिहा कर उनसे वार्ता करे और जो भी उनके हक में हो, वैसा फैसला करे।

वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं पर हमले को लेकर विपक्ष युवाओं के साथ खड़ा है और सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देहरादून में युवाओं पर बर्बरता हुई है वो बेहद निंदनीय है।

यशपाल आर्य ने कहा कि पूरे भर्ती घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार आज तक सीबीआई जांच के लिए पहल नहीं कर पाई, जिसका नतीजा है कि आज भर्ती घोटाले के जो भी दोषी हैं, वह आज जेल से बाहर आ रहे हैं। देहरादून में युवाओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना को उन्होंने शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि युवाओं की मांग जायज है और युवाओं के साथ कांग्रेस खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की बादशाहत बरकरार, तीसरे शुक्रवार को 900 करोड़ के पार

Shah Rukh Khan’s Pathaan Jumps Over 3rd Friday And Crosses 450 Cr Nett Hindi & 900 Cr Worldwide Gross, ALL TIME BLOCKBUSTER
Shah Rukh beats Mark Zuckerberg, Lionel Messi, Elon Musk, and others behind to top Most Influential People In The World List

You May Like

error: Content is protected !!