उत्तराखंड: हल्द्वानी हिंसा का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

admin

Uttarakhand | Haldwani violence main accused Abdul Malik arrested in Delhi

Uttarakhand | Haldwani violence main accused Abdul Malik arrested in Delhi
Uttarakhand | Haldwani violence main accused Abdul Malik arrested in Delhi

जांच में पता चला है कि इस हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक था। अब्दुल के कहने पर ही इलाके में रहने वाले लोग भड़क उठे थे और सरकारी अमले पर हमला बोल दिया था।

Uttarakhand | Haldwani violence main accused Abdul Malik arrested in Delhi

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को भड़की हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हिंस के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस अब्दुल को नैनीताल लेकर पहुंच चुकी है।

हल्द्वानी में भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी अमले पर हमला बोल दिया था और पुलिस स्टेशन में भी आगजनी की थी। दरअसल 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनफूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिक का बगीचा इलाके में निगम की टीम अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाने के लिए पहुंची थी।

इसी दौरान आस-पास रहने वाले लोगों ने सरकारी महकमे पर घरों की छत से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मियों समेत मीडिया के लोग भी घायल हो गए थे। इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया और पेट्रोल बम फेंके और सरकारी हथियार भी चुरा लिए।

पुलिस ने हिंसा के बाद अलग-अलग आरोपों में करीब 75 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रात-दिन संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी। मलिक का बगीचा में भड़की हिंसा के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 300 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस ने शुरुआत में सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक शिनाख्त करके 42 लोगों की गिरफ्तारी की थी। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से अवैध हथियारों के साथ-साथ पुलिस थाने के हथियार भी बरामद किए थे जो आगजनी के वक्त उपद्रवी चुराकर ले गए थे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश के कासगंज हादसे में मरने वालों की संख्या 24 हुई, 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल

Death toll rise to 24 as tractor-trolley falls into pond in UP’s Kasganj
Death toll rise to 24 as tractor-trolley falls into pond in UP’s Kasganj

You May Like

error: Content is protected !!