उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Uttarakhand | Fire breaks out at factory of accused in Ankita Bhandari murder case
उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लग गई है. आग किन कारणों के चलते लगी है अभी इसका पता नहीं चल सका है. पुलकित आर्य की ये फैक्ट्री स्वदेशी आर्युवेद के नाम से जानी जाती थी. ताजा अपडेट के मुताबिक, घटना के बाद एसआईटी की टीम ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है.
पुलकित की ये फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट से सटी हुई है. इस हत्याकांड में जांच कर रही एसआईटी डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में बनी हुई है. एसआईटी टीम के मुताबिक, वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट बुकिंग की व्यवस्था थी जहां इन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि वीआईपी लिस्ट में किस-किस के नाम शामिल हैं.
भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की कार में हुई थी तोड़फोड़
अंकिता हत्याकांड मामले के सामने आने के बाद पिछले महीने की 24 तारीख को स्थानीय लोगों ने पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही लोगों ने बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की कार में तोड़फोड़ कर दी थी.