उत्तराखंड: 3.0 तीव्रता के भूकंप से हिला उत्तरकाशी, घरों से निकले लोग

MediaIndiaLive 1

Uttarakhand | Earthquake tremors in Uttarkashi, its intensity was recorded at 3.0

4.4 magnitude earthquake hits Sikkim, tremors felt in northern West Bengal
4.4 magnitude earthquake hits Sikkim, tremors felt in northern West Bengal

एनसीएस की ओर से कहा गया है कि गुरुवार सुबह 5.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप के यह झटके उत्तरकाशी में 5 किलोमीटर की गहराई में महसूस किए गए हैं। इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

Uttarakhand | Earthquake tremors in Uttarkashi, its intensity was recorded at 3.0 on the Richter scale, no loss of life or property

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 दर्ज की गई है।

एनसीएस की ओर से कहा गया है कि गुरुवार सुबह 5.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप के यह झटके उत्तरकाशी में 5 किलोमीटर की गहराई में महसूस किए गए हैं। इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

बता दें कि बीते मार्च महीने से भूकंप के झटके आ रहे हैं। 4 मार्च की देर रात को उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी। इसका केंद्र भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत सिरोर के जंगलों में था।

इसके बाद 8 मार्च को सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई थी। इसके बाद 21 मार्च की रात 10:20 बजे भूकंप का झटका आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गयी थी। जिसका केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश पर्वत क्षेत्र में था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

असम: रिश्तवतखोर सब इंस्पेक्टर सुरूजुल हक गिरफ्तार

Assam | A team of the Directorate of Vigilance and Anti-Corruption apprehended Sub Inspector (UB) Suruzul Haque
Assam | A team of the Directorate of Vigilance and Anti-Corruption apprehended Sub Inspector
error: Content is protected !!