उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप

Uttarakhand | Earthquake of 3.1 magnitude hits Pithoragarh

4.4 magnitude earthquake hits Sikkim, tremors felt in northern West Bengal
4.4 magnitude earthquake hits Sikkim, tremors felt in northern West Bengal

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सवेरे भूकंप के झटके महसूस किये गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप सवेरे 5 बजकर 1 मिनट पर आया और इसकी जमीन में गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है।

Uttarakhand | Earthquake of 3.1 magnitude hits Pithoragarh

An earthquake of magnitude 3.1 occurred 32 km north of Pithoragarh at around 6.15 am. The depth of the earthquake is 5 km: National Center for Seismology


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार की अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था. इसका प्रभाव क्षेत्र करीब पांच किमी तक क्षेत्र में देखा गया है.

नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 6.15 बजे अचानक धरती हिलनी शुरू हुई तो लोगों को इसकी जानकारी हुई. चूंकि हाल ही में भू धंसाव और मकानों में दरार की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में पहले तो लोग डर गए, बाद में उन्हें वास्तविकता का ज्ञान हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह भूकंप पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था. इसकी गहराई करीब पांच किमी रही है. इस घटना से पूरे इलाके में कहीं से भी फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

उल्लेखनीय है कि वैसे तो पूरा उत्तराखंड और इसमें भी उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ का इलाका भूकंप की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है. अभी पिछले दिनों ही पिथौरागढ़ में ही 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. पिथौरागढ़ में लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इस साल में ही तीन बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. अभी 22 मार्च को यहां 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि जनवरी और फरवरी महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

2 thoughts on “उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन के अंदर तीसरा विस्फोट, 5 गिरफ्तार

Punjab | Five held after third blast near Golden Temple in a week
Punjab | Five held after third blast near Golden Temple in a week

You May Like

error: Content is protected !!