उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी, फौजी समेत 2 गिरफ्तार, 200 युवाओं से ऐंठ चुके हैं लाखों

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Duo swindle Agnipath aspirants in US Nagar

Uttarakhand | Duo swindle Agnipath aspirants in US Nagar
Uttarakhand | Duo swindle Agnipath aspirants in US Nagar

उत्तराखंड | अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी, फौजी समेत 2 गिरफ्तार, 200 युवाओं से ऐंठ चुके हैं लाखों रुपये

Uttarakhand | Duo swindle Agnipath aspirants in US Nagar

उत्तराखंड: भले ही अग्निवीर भर्ती योजना को शुरू हुए अभी चंद दिन ही क्यों ना हुए हों, लेकिन रिश्वतखोरों ने युवाओं को इसकी आड़ में ठगना शुरू कर दिया है. ताजा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का है, जहां अग्निवीर भर्ती का झांसा देकर सैकड़ों युवकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इनमें से एक आरोपी जाट रेजिमेंट का जवान है. दोनों आरोपियों पर दर्जनों युवकों से अग्निवीर बनाने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी, युवाओं के शैक्षिणिक प्रमाण पत्र और एक तमंचा भी बरामद किया है.

मामला दिनेशपुर का है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों से एक कार, 43 हजार की नकदी, एक तमंचा, कारतूस, युवाओं के शैक्षिणिक प्रमाण पत्र, पांच डेबिट और क्रेडिट कार्ड समेत सेना का परिचय पत्र भी बरामद हुआ है.

एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 3 नवंबर को प्रतापपुर निवासी तपस ने नानकमत्ता थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया कि देवनगर के रहने वाले विक्की मंडल और उसके साथी मछियाड़ निवासी पंकज सिंह ने उससे फौज में भर्ती के नाम पर 50 हजार की ठगी की है. जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसे तमंचे के बल पर धमकाया भी गया.

200 लोगों के साथ कर चुके हैं ठगी

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जगदीशपुर रोड दिनेशपुर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अब तक 200 से ज्यादा युवाओं को अग्निवीर बनाने का झांसा देकर ठग चुके हैं. आरोपी विक्की मंडल खुद को टेरीट्रोलियल जाट रेजीमेंट में तैनात बता रहा है. वह पिछले डेढ़ माह से छुट्टी पर है. पुलिस आरोपियों के लिंक खंगालने में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्नाटक के बीदर में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में 7 महिलाओं की मौत

Karnataka | 7 women killed, 11 injured in Bidar accident
Karnataka | 7 women killed, 11 injured in Bidar accident

You May Like

error: Content is protected !!