उत्तराखंड: देहरादून हिट एंड रन’, 4 मजदूरों को कुचलने वाली मर्सिडीज पुलिस ने की बरामद

admin
Uttarakhand: Dehradun hit and run', police recovered the Mercedes that crushed 4 workers
Uttarakhand: Dehradun hit and run’, police recovered the Mercedes that crushed 4 workers

पुलिस ने बताया कि कार के दिल्ली से खरीदे जाने की जानकारी मिलने के बाद रात में ही पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजकर विस्तृत सूचना जुटाई गयी जबकि एक अन्य पुलिस टीम ने चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में जानकारी ली।

Uttarakhand: Dehradun hit and run’, police recovered the Mercedes that crushed 4 workers

देहरादून पुलिस ने राजपुरा रोड क्षेत्र में बुधवार रात हुए ‘हिट एंड रन’ मामले में शामिल मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया है। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि रातभर चली सघन तलाशी एवं जांच अभियान के दौरान यहां सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट से दुर्घटना में प्रयुक्त हुई चंडीगढ़ के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया गया ।

उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास हुए इस हादसे के बाद मौके से कार लेकर फरार हो गए चालक की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही हैृ। पुलिस ने बताया कि कार के दिल्ली से खरीदे जाने की जानकारी मिलने के बाद रात में ही पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजकर विस्तृत सूचना जुटाई गयी जबकि एक अन्य पुलिस टीम ने चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने कहा कि वाहन के मालिक के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है ।

तेज गति से चलाई जा रही कार ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को जबरदस्त टक्कर मार दी थी जिससे वे उछल कर काफी दूर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। कार ने पास में ही एक स्कूटी को भी टक्कर मारी जिससे उस पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए ।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बाबा बाजार के रहने वाले मंशाराम (30) और रंजीत (35), बाराबंकी के जगजीतपुर के रहने वाले बलकरण (40) और फैजाबाद निवासी दुर्गेश के रूप में हुई है । सभी मृतक शिवम नाम के एक ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे और काठबंगला नदी क्षेत्र में रह रहे थे ।

स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों–धनीराम और मोहम्मद शाकिब के पैर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश: बदनावर में 3-4 वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 4 गंभीर

बदनावर पुलिस थाना प्रभारी अमित कुशवाह ने बताया कि टैंकर गलत दिशा में जा रहा था। उसने पहले एक पिकअप वाहन को टक्कर मारी और फिर उसके पीछे आ रही कार को भी टक्कर मार दी। टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था, जबकि बाकी वाहन विपरीत दिशा से आ […]
MP | 7 died, 4 critical in collision between 3-4 vehicles in Badnawar

You May Like

error: Content is protected !!