उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्दनाक घटना, तालाब किनारे शौच गए शख्‍स को मगरमच्छ खा गया

admin
Uttarakhand | Crocodile attacks an elderly villager in Laksar, Haridwar
Uttarakhand | Crocodile attacks an elderly villager in Laksar, Haridwar

सोचिए क्या हो जब आप तालाब किनारे शौच करने जाए और अचानक मगरमच्छ हमला कर दे? ऐसा ही कुछ हरिद्वार के डूंगरपुर गांव में एक शख्स के साथ हुई. मगरमच्छ ने व्यक्ति का हाथ अपने जबडों में फंसा लिया, जिससे चारों ओर खून ही खून बहने लगा.

Uttarakhand | Crocodile attacks an elderly villager in Laksar, Haridwar

उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डूंगरपुर गांव के लोग उस वक्त सहम गए, जब एक आम सुबह अचानक एक शख्स मगरमच्छ के हमले का शिकार बन गया. इस गांव के रहने वाले सुरेश रोज़ की तरह सुबह-सुबह गांव के तालाब किनारे शौच के लिए गए थे. उन्हें क्या पता था कि उस शांत पानी के नीचे एक खतरा घात लगाकर बैठा है.

जैसे ही सुरेश पानी के पास पहुंचे, अचानक एक मगरमच्छ ने बिजली की रफ्तार से हमला कर दिया. उसने सुरेश का हाथ अपने मजबूत जबड़ों में दबोच लिया और उसे तालाब के भीतर खींचने की कोशिश करने लगा.

गांववालों ने बचाई जान

सुरेश की चीखें सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े. उन्होंने किसी तरह सुरेश को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मगरमच्छ के तेज़ दांतों से वह पूरी तरह घायल हो गया था. चारों तरफ खून बहता रहा. परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सुरेश का इलाज जारी है.

गांव में दहशत का माहौल

मगरमच्छ का हमला केवल एक व्यक्ति पर था, लेकिन उसकी दहशत पूरे गांव में फैल गई है. खासकर सुबह और शाम के समय लोग अब तालाब के पास जाने से भी डर रहे हैं.

नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

मामले की जानकारी मिलते ही सेक्शन ऑफिसर संजय पंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की जाएगी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब तक वन विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मगरमच्छ पकड़ा नहीं जाता, कोई भी तालाब के पास नहीं जाएगा.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हादसे या लापरवाही! 40 दिन में 5 हेलीकॉप्टर क्रैश, केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों मौत

सुबह करीब साढ़े पांच बजे हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने की वजह से यह हादसा हुआ। Uttarakhand […]
Uttarakhand | Uttarakhand: Accident or negligence! Seven killed in helicopter crash near Gaurikund in Kedarnath

You May Like

error: Content is protected !!