ऋषिकेश: फिर सुर्खी में डॉ आरके गुप्ता, रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, पुलिसकर्मी, 5 महिला समेत 37 गिरफ्तार

admin

Uttarakhand | Casino busted in Rishikesh, policeman among 37 nabbed, 11 luxury cars seized

Uttarakhand | Casino busted in Rishikesh, policeman among 37 nabbed, 11 luxury cars seized
Uttarakhand | Casino busted in Rishikesh

ऋषिकेश: फिर सुर्खी में डॉ आरके गुप्ता, पौड़ी के रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, 37 गिरफ्तार – 5 महिला भी शामिल

Uttarakhand | Casino busted in Rishikesh, policeman among 37 nabbed, 11 luxury cars seized

उत्तराखंड: ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस ने एक रिसॉर्ट में अवैध गतिविधियां पकड़ी हैं. पुलिस ने बताया कि होटल में अवैध रूप से कैसीनो चल रहा था. वहीं पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान पांच महिला डांसर को भी पकड़ा लेकिन उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. कुल मिलाकर कैसीनो में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पौड़ी के लक्ष्मणझूला थाने में पुलिस ने रिजार्ट मालिक आरके गुप्ता, प्रबंधक साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर राहुल गुप्ता और दिल्ली के विशाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने रिजार्ट के वेलनेस सेंटर को भी सील कर दिया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया, सूचना मिली थी कि नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में पिछले दो दिनों से अवैध कसीनो का संचालन हो रहा है।

एएसपी कोटद्वार जया बलोनी और सीओ श्रीनगर रविंद्र चमोली के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने बृहस्पतिवार देर रात रिजॉर्ट में छापा मारकर पांच महिलाओं और एक सिपाही समेत 37 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से पांच लाख 16 रुपये नकद, कसीनो चिप्स, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन, लग्जरी गाड़ियां भी बरामद कीं।

बताया, पकड़े गए लोगों में हरिद्वार, दिल्ली और यूपी के बिजनौर के निवासी हैं। बताया, जुआ खिलवाए जाने के अलावा बेसमेंट में शराब भी परोसी जा रही थी।

कैश के बदले दिए जाते हैं कसीनो चिप्स

एसएसपी के मुताबिक, जुआ खेलने वालों को कैश के बदले कसीनो चिप्स दिए जाते हैं। आयोजक जुए की रकम का पांच प्रतिशत हिस्सा रखकर बाकी रकम जीतने वाले को ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं। पुलिस की ओर से इनके बैक खातों की जानकारी की जा रही है। बताया, कसीनो का मास्टरमाइंड शिवालिक नगर हरिद्वार का विशाल है। ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से सभी लोगों को जोड़ा था।

पकड़े गए लोगों के नाम

  • विशाल कर्णवाल,
  • विनीत कुमार काला,
  • ललित चौहान,
  • रामकुमार चौहान,
  • ओमप्रकाश हरिद्वार,
  • धनीराम,
  • मंजीत कुमार,
  • कृष्ण दय्या,
  • प्रमोद गोयल,
  • कपिल मेहता,
  • दिनेश कुमार गोयल,
  • गुरुमीत कौर,
  • प्रदीप,
  • रतन जोत,
  • धर्मेंद्र,
  • सरबजीत,
  • अशोक,
  • प्रीतम सिंह,
  • भावना पांडेय,
  • इंद्रा,
  • रमीता श्रेष्टा,
  • चीजा खोड़गा,
  • प्रवीन मित्तल,
  • मोहित सिंघल,
  • राजेश सभी दिल्ली,
  • हरभजन,
  • अमित,
  • आदित्य कुमार,
  • अमर सिंह,
  • नादिम सभी बिजनौर,
  • दिलबर रावत निवासी ग्राम बुकंडी, पौड़ी गढ़वाल और…
  • ऋषिकेश कोतवाली में तैनात सिपाही विनीत।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत-कनाडा तनाव: घरेलू आईटी, तकनीकी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन

India - Canada tension | Domestic IT, tech firms tread with caution as tension boils over
India - Canada tension | Domestic IT, tech firms tread with caution as tension boils over

You May Like

error: Content is protected !!