अंकिता हत्याकांड: आरोपी पुलकित का पूरा परिवार घर से गायब, लोगों का गुस्सा देख भागने में ही समझी भलाई

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Ankita murder case: Accused Pulkit Arya’s family absconding

There will be no CBI investigation in Ankita Bhandari murder case, Nainital High Court
There will be no CBI investigation in Ankita Bhandari murder case, Nainital High Court

अंकिता हत्याकांड में बनाई गई एसआईटी हरिद्वार में भी आरोपी के परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही कई जगह पर तलाशी भी की जा सकती है। इस बीच एसआईटी ने हरिद्वार पुलिस से पुलकित आर्य का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगा है।

Uttarakhand | Ankita murder case: Accused Pulkit Arya’s family absconding

उत्तराखंड के ऋषिकेष में एक रिजार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद लोगों में भड़के गुस्से को देखते हुए मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य का पूरा परिवार हरिद्वार से कहीं गायब हो गया है। दरअसल हरिद्वार में भी लोग लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं।

अंकिता हत्याकांड में जहां प्रदेश सरकार भी लगातार लोगों से कह रही है कि इस मामले में जरा भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी और जो आरोपी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन सबके बीच पुलकित आर्य का पूरा परिवार हरिद्वार से कहीं गायब हो गया है। जिसके बाद उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलकित के बीजेपी नेता पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्य घर में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। हालांकि अभी तक एसआईटी या स्थानीय पुलिस उनके घर नहीं पहुंची है। लेकिन लोगों के विरोध और डर के बीच पूरा परिवार कहां गया है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलकित के परिवार को बार-बार यह लग रहा था कि उनके घर को भी निशाना बनाया जा सकता है। ऐसे में पूरा परिवार समय रहते वहां से चला गया है।

बताया जा रहा है कि अंकिता हत्याकांड में बनाई गई एसआईटी हरिद्वार में भी आरोपी के परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही कई जगह पर तलाशी भी की जा सकती है। इस बीच एसआईटी ने हरिद्वार पुलिस से पुलकित आर्य का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा, जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

#WATCH_VIDEO | Yamuna's water level rises in Delhi, water level above danger mark
#WATCH_VIDEO | Yamuna's water level rises in Delhi, water level above danger mark

You May Like

error: Content is protected !!