बेलड़ा गांव में रविवार रात को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को दिनभर कोतवाली में हंगामा किया। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
Uproar over death of youth in Roorkee, stone-pelting-lathicharge, 5 policemen injured, Section 144 invoked
उत्तराखंड के रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पथराव के साथ घरों में तोड़फोड़ भी की गई। इस दौरान दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। फिलहाल, इलाके में धारा 144 लगाई गई है।
बताया जा रहा है कि बेलड़ा गांव में रविवार रात को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को दिनभर कोतवाली में हंगामा किया। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बाद में ग्रामीण और पुलिस आमने सामने आ गए और विवाद बढ़ता गया। ग्रामीणों ने पूरे थाने को घेर लिया। इस दौरान पथराव किया और घरों में तोड़फोड़ की। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।
वहीं, हरिद्वार के एसपी अजय सिंह ने कहा कि यह मामला युवक की मौत से जुड़ा है। पुलिस ने मामले की जांच की है। लोगों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है, जबकि अब तक जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव निवासी पंकज बाइक से गांव लौट रहा था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। लेकिन युवक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पंकज की हत्या की गई है।