देहरादून: पंजाब नेशनल बैंक देहरादून जोन द्वारा रक्षक प्लस योजना के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिस कर्मी ओ.पी. विजय चौहान की पत्नी ममता चौहान को 50 लाख रूपए का चेक दिया गया। यह राशी पंजाब नैशनल बैंक की ओर से सूबे के डीजीपी अशोक कुमार की मौजूदगी में, पीएनबी के जोनल मैनेजर संजय काण्डपाल ने मृतक की पत्नी को सौंपाI
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़े कल्याणकारी कदम के रूप में उत्तराखण्ड पुलिस तथा पंजाब नेशनल बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकज के लिए एम.ओ.यू. किया गया था, जिसके अन्तर्गत जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन पंजाब नेशनल बैंक में आहरित हो रहा है उनको रक्षक प्लस योजना के अन्तर्गत बिना प्रीमियम जमा किए दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा था, वर्ष 2021 में एम.ओ.यू. का नवीनीकरण कर इस बीमा कवर को बढ़ाकर 50 लाख रूपए कर दिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019 से अब तक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 15 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की गयी है।
पुलिस सैलरी पैकज के अन्तर्गत पीएनबी के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ भी वर्ष 2018 में यह एम.ओ.यू. किया गया था, जिसके अन्तर्गत बिना प्रीमियम जमा किए दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा था। वर्ष 2021 में एम.ओ.यू. का नवीनीकरण कर इस बीमा कवर को बढ़ाकर 50 लाख रूपए कर दिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018 से अब तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 9 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की गयी है।
पुलिस सैलरी पैकज योजना के अन्तर्गत अब तक कुल 24 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की गयी है।
This is my first time pay a visit at here and i am genuinely impressed to read all at single place.
https://tiendaenlinea.zamorano.edu/telecharger-lappli-xbet-et-profitez-de-paris-sportifs-mobiles-de-qualite/ – tiendaenlinea.zamorano.edu