उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध बूचड़खाना पकड़ा, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
Three men arrested, four cows rescued from slaughter
उत्तराखंड के हरिद्वार में गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड टीम ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर में छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर अवैध बूचड़खाना पकड़ा है। मौके से टीम ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से गोश्त और औजार मिले हैं। टीम के उपनिरीक्षक शरद सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ नमाजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को सूचना मिली कि गोविंदपुर गांव में अवैध रूप से बूचड़खाना चल रहा हैं। उत्तराखंड गोवंश सरंक्षण स्क्वॉयड टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने मौके से करीब 120 किलो गोश्त और छूरे, कुल्हाड़ी तराजू, बाट, बरामद किए। चार पशुओं को मुक्त कराकर गोशाला भिजवाया है। रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड टीम के उपनिरीक्षक शरद सिंह की शिकायत पर अनीश पुत्र उमर, उमर पुत्र अनीस सलेमपुर एंव इकराम पुत्र इस्लाम निवासी गोविंदपुर के खिलाफ गोकशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।
टीम उपनिरीक्षक शरद सिंह, राजेन्द्र रावत, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, आदि शामिल रहे। पुलिस की पकड़ में तीनों आरोपी।