उत्तराखंड में नहीं है कोई हाई सिक्योरिटी जेल, कुख्यात सुनील राठी को शासन ने वापस ले जाने के लिए कहा

There is no high security jail in Uttarakhand, the government asked Sunil Rathi to take him back

There is no high security jail in Uttarakhand, the government asked Sunil Rathi to take him back
There is no high security jail in Uttarakhand, the government asked Sunil Rathi to take him back

गृह विभाग की ओर से यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यहां कैदी को रखने के लिए हाई सिक्योरिटी जेल नहीं है। ऐसे में उसे वापस तिहाड़ भेजना जरूरी है। कैदी को वापस तिहाड़ भेजने की व्यवस्था में सहयोग दिया जाए।

There is no high security jail in Uttarakhand, the government asked Sunil Rathi to take him back

उत्तराखंड में कोई हाई सिक्योरिटी जेल नहीं है। प्रदेश के गृह विभाग ने राज्य में कोई हाई सिक्योरिटी जेल नहीं होने का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी को वापस तिहाड़ ले जाने में सहयोग करने के लिए कहा है।

दरअसल दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुई घटना के बाद अब प्रदेश सरकार भी कैदियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुई है। इसी कड़ी में हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी को वापस तिहाड़ जेल भेजने की कवायद शुरू हो गई है। गृह विभाग ने प्रदेश में हाई सिक्योरिटी जेल नहीं होने का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सुनील राठी को वापस तिहाड़ ले जाने में सहयोग करने को कहा है।

सुनील सिंह राठी फिलहाल हरिद्वार जेल में बंद

कुख्यात सुनील सिंह राठी विभिन्न आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था। गत वर्ष अप्रैल में एक मामले की सुनवाई के लिए उसे तिहाड़ जेल से उत्तराखंड लाया गया था। तब से ही उसे वापस नहीं भेजा जा सका है। उसे फिलहाल हरिद्वार जेल में रखा गया है।

बड़े अपराधियों के लिए उच्च सुरक्षा जेल नहीं

तिहाड़ जेल में हाल में हुई टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की घटना के बाद से प्रदेश की जेलों में ऐसी घटना की संभावना ने चिंता बढ़ा दी है। उस पर से ऐसे बड़े अपराधियों के लिए हाई सिक्योरिटी जेल नहीं होने ने परेशानी और बढ़ गई है। जेल में सुनील राठी के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। ऐसे में हरिद्वार जेल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर सुनील राठी को वापस भेजने का अनुरोध किया था।

सुनील राठी को तिहाड़ तक भेजने के लिए गृह विभाग स्वयं को सक्षम महसूस नहीं कर रहा है। ऐसे में अब गृह विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि यहां कैदी को रखने के लिए हाई सिक्योरिटी जेल नहीं है। ऐसे में उसे वापस तिहाड़ भेजना जरूरी है। कैदी को वापस तिहाड़ भेजने की व्यवस्था में सहयोग दिया जाए।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “उत्तराखंड में नहीं है कोई हाई सिक्योरिटी जेल, कुख्यात सुनील राठी को शासन ने वापस ले जाने के लिए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मणिपुर: उग्रवादी हमले में पुलिस कमांडो की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

Manipur Police commando killed, 4 cops injured in militant attack
Manipur Police commando killed, 4 cops injured in militant attack

You May Like

error: Content is protected !!