देहरादून: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खनेड़ा के पास चट्टान दरकने के कारण बाधित हुआ यातायात छह घंटे बाद खुल गया है। हाईवे पर सुबह से यातायात ठप था। यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे।
शनिवार को यमुनोत्री हाईवे खनेड़ा के पास चट्टान दरकने के कारण मार्ग बाधित हो गया था। हाईवे पर सुबह से यातायात ठप था । यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार में थे। इस दौरान एनएच की मशीनें हाईवे खोलने में जुटी रही।
जिसके चलते जिला आपदा प्रबंधन ने तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए हाईवे को जल्द खोलने का दावा किया गया था। छह घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात बहाल किया जा सका। वहीं यमुनाघाटी क्षेत्र में देर रात से रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे खोल दिया गया है और यातायात सुचारु कर दिया गया है।
Thank you for all of the labor on this blog. My mum loves participating in investigation and it’s obvious why. Almost all hear all concerning the lively means you convey precious guides by means of this web site and as well as improve contribution from other ones on this area of interest and our simple princess is in fact becoming educated a lot of things. Enjoy the rest of the new year. You’re conducting a tremendous job.
fanart-central.net