उत्तराखंड में 33 आईएएस, 24 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

admin
The ttarakhand Government transferred 33 IAS officers late last night
The ttarakhand Government transferred 33 IAS officers late last night

पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान को अब यूकाडा का सीईओ, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह अपर सचिव राज्यपाल, तकनीकी शिक्षा, एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी की जिलाधिकारी बनाया गया है।

The ttarakhand Government transferred 33 IAS officers late last night

सरकार ने बृहस्पतिवार की देर रात नौकरशाही में बड़े फेरबदल कर दिए। चार जिलों के जिलाधिकारियों समेत 31 आईएएस, एक आईएफएस, एक सचिवालय सेवा और 24 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए।

जारी आदेश के मुताबिक पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान को अब यूकाडा का सीईओ, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह अपर सचिव राज्यपाल, तकनीकी शिक्षा, एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी की जिलाधिकारी बनाया गया है। सरकार ने चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे को अपर सचिव कार्मिक की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी जगह सीडीओ ऊधमसिंह नगर मनीष कुमार को चंपावत का डीएम बनाया गया है।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को प्रबंध निदेशक सिडकुल व महानिदेशक उद्योग बनाया गया है। उनकी जगह एमडी सिडकुल प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है। उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव ऊर्जा, सहकारिता व निदेशक उरेडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनकी जगह अपर सचिव बाल विकास व निदेशक खेल प्रशांत कुमार आर्या को जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके महकमे भी बदले

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को जलागम विभाग से मुक्त कर दिया गया है। आईएएस सचिन कुर्वे से सचिव पर्यटन, सीईओ पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी ले ली गई है। सचिव वित्त दिलीप जावलकर से सहकारिता हटाते हुए जलागम विभाग दिया गया है। सचिव पशुपालन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सहकारिता विभाग सौंपा गया है। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज पांडे से श्रम विभाग हटा दिया गया है। सचिव पंचायती राज चंद्रेश यादव से शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी हटाकर आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव वित्त डॉ.वी षणमुगम से निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी हटा दी गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार से सिंचाई और लघु सिंचाई हटा दिया गया।

वहीं, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल से समाज कल्याण विभाग हटाते हुए भाषा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव नियोजन श्रीधर बाबू अद्दांकी को समाज कल्याण और श्रम विभाग सौंपा गया है। सचिव युगल किशोर पंत से भाषा और स्वजल हटाते हुए उन्हें सिंचाई, लघु सिंचाई दिया गया है। सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल से अल्पसंख्यक कल्याण हटाते हुए पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है। आईएफएस पराग मधुकर धकाते से जलागम हटाते हुए उन्हें विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। अपर सचिव सोनिका से सहकारिता, नागरिक उड्डयन, सीईओ यूकाडा की जिम्मेदारी हटा दी गई है। अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा रंजना राजगुरू से ऊर्जा हटाते हुए बाल विकास एवं महिला

कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनंद स्वरूप से नियोजन विभाग हटाया गया है। अपर सचिव रीना जोशी से कार्मिक हटाते हुए अपर सचिव राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस हरीश चंद्र कांडपाल से निदेशक सेवायोजन हटाते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। अपर सचिव मनुज गोयल से सैनिक कल्याण हटाते हुए उन्हें तकनीकी शिक्षा और मिशन निदेशक एनएचएम की जिम्मेदारी दी गई है। निदेशक कौशल विकास संजय कुमार से दुग्ध विकास और महिला डेरी हटाते हुए उन्हें निदेशक सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अपर सचिव हिमांशु खुराना से पीएमजीएसवाई के सीईओ की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला से शिक्षा हटाते हुए शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस दीप्ति सिंह को श्रम आयुक्त की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए महानिदेशक शिक्षा बनाया गया है। दिवेश शाशनी को सीडीओ अल्मोड़ा से हटाकर सीडीओ ऊधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। सचिवालय सेवा के अधिकारी अपर सचिव श्याम सिंह को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के साथ सैनिक कल्याण भी दिया गया है।


24 पीसीएस अफसरों के तबादले

पीसीएस भरत सिंह फिरमाल को आरएफसी कुमाऊं से मुक्त कर अपर सचिव सचिवालय सेवा बनाया गया है। सचिव यूकेएसएसएससी को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। सचिव बाल आयोग शिव कुमार बरनवाल को यूकेएसएसएससी सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है। कुलसचिव आयुर्वेद विवि रामजी शरण शर्मा को सीडीओ अल्मोड़ा बनाया गया है। एडीएम यूएस नगर के पद से मुक्त करते हुए अशोक कुमार जोशी को निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेरी बनाया गया है। त्रिलोक सिंह मर्तोलिया को ईडी चीनी मिल किच्छा से हटाकर आरएफसी कुमाऊं, आयुक्त गन्ना चीनी पीसी दुमका को अपर आवास आयुक्त, संयुक्त आयुक्त से मुक्त करते हुए श्रमायुक्त और सचिव कर्मकार बोर्ड बनाया गया है।


वहीं, एडीएम उत्तरकाशी प्यारेलाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार, सचिव सूचना आयोग रजा अब्बास को अपर नगर आयुक्त देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एडीएम नैनीताल फिंचाराम को एडीएम हरिद्वार, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र नेगी को एडीएम नैनीताल, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता को संयुक्त निदेशक शहरी विकास, कौस्तुभ मिश्र को डिप्टी कलेक्टर से हटाकर यूएस नगर में ही एडीएम बनाया गया है।

संयुक्त निदेशक शहरी विकास मुक्ता मिश्र को एडीएम उत्तरकाशी, जीएमवीएन के जीएम दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, उप नगर आयुक्त देहरादून गोपाल राम बिनवाल को नगर आयुक्त ऋषिकेश, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार लक्ष्मी राज चौहान को जीएमवीएन का जीएम, देवेंद्र सिंह नेगी को टिहरी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, रविंद्र सिंह बिष्ट को ऊधमसिंह नगर डिप्टी कलेक्टर से नगर आयुक्त काशीपुर, तुषार सैनी को नैनीताल से ऊधमसिंह नगर, मोनिका को बागेश्वर से नैनीताल, जितेंद्र वर्मा को बागेश्वर से पिथौरागढ़, प्रेमलाल को हरिद्वार से देहरादून, उप निदेशक शहरी विकास नीलू चावला को डिप्टी कलेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून के राजपुर रोड पर राष्ट्रपति निकेतन का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने जन्मदिन पर दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा गाए गए शुभकामना गीत को सुनकर भावुक हो गईं। छात्रों ने राष्ट्रपति निकेतन में उन्हें बधाई दी। Uttarakhand | President Droupadi Murmu inaugurates Rashtrapati Niketan at Rajpur Road in Dehradun. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जन्मदिन पर शुभकामना गीत सुनकर भावुक […]
Uttarakhand | President Droupadi Murmu inaugurates Rashtrapati Niketan at Rajpur Road in Dehradun.

You May Like

error: Content is protected !!