मशहूर गायक केके के अचानक निधन से परिवार और फैंस को लगा बड़ा झटका

देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके के अचानक निधन से बॉलीवुड जगत सहित उनके करोड़ों फैंस दुख में हैं। इस बीच, केके की मौत को लेकर अननेचुरल डेथ की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

बता दें कि कोलकाता में मंगलवार शाम को एक लाइव कन्सर्ट के दौरान उन्‍होंने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की, जिसके कुछ देर बाद ही वह अचानक बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार की सहमति मिलने के बाद पूछताछ और पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम की व्यवस्था कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर केके के शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि लाइव कन्सर्ट के बाद होटल पहुंचने के बाद वह भारी महसूस कर रहे थे, जिसके बाद वह अचानक गिर गए। हालांकि कई रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि केके लाइव कन्सर्ट के दौरान ही असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने रोशनी की चकाचौंध के बारे में शिकायत की थी। उन्होंने अपने कन्सर्ट के बीच में एक ब्रेक भी लिया था

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर केके के निधन पर परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता एयरपोर्ट पर गायक केके को बंदूक की सलामी देगी।

डॉक्टर केके का पोस्टमार्टम आज करेंगे, ताकि उनकी मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। हालांकि, डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट से होने का संदेह है। वहीं, अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केके को रात 10 बजे के बाद अस्पताल लाया गया जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, सिंगर का परिवार बुधवार को कोलकाता पहुंच चुका है। 

4 thoughts on “मशहूर गायक केके के अचानक निधन से परिवार और फैंस को लगा बड़ा झटका

  1. Чтобы получить деньги, вам необходимо подтвердить СЃРІРѕР№ аккаунт РІ pin up казино, предоставить удостоверение личности, заполнить РІСЃРµ поля РІ разделе “Профиль” Рё подтвердить СЃРІРѕР№ адрес электронной почты.

    dfmhub.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बृजेश कलप्पा ने ऊर्जा और उत्साह की कमी का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

देहरादून: कर्नाटक के कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश कलप्पा ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह 1997 से कांग्रेस से जुड़े हुए थे। कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा ने बुधवार को पार्टी के प्रति अपनी ‘ऊर्जा और उत्साह की कमी’ […]

You May Like

error: Content is protected !!