आगामी 25 साल होंगे देश का ‘अमृत काल’ : सीएम धामी

MediaIndiaLive 1

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को ‘हर घर तिरंगा’ जन जागृति अभियान के तहत आयोजित रैली में शामिल हुए I यह रैली सहस्त्रधारा रोड स्थित आई.टी.पार्क चौक में रायपुर विधानसभा क्षेत्र में की गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जन-जन का अभियान बन चुका है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली और गौरवशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि आज देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा।

सीएम ने देश के युवओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज हमारे युवा अनेक क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड का मान एवं सम्मान बढ़ाया है। इसी तरह हर क्षेत्र में हमारे युवा परचम लहरा रहे हैं।

इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ भी मौजूद रहे।

One thought on “आगामी 25 साल होंगे देश का ‘अमृत काल’ : सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस-ऑटो की टक्कर में नौ लोगों की हुई मौत

देहरादून: पश्चिम बंगाल में एक ऑटो और बस के आमने-सामने आने से नौ लोगो की मौत हो गई| इस हादसे पर प्रधानमंत्री व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपना दुख व्यक्त किया हैं| पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार को ऑटो और बस की आपस में टक्कर […]

You May Like

error: Content is protected !!