जौनसार बाबर के प्रथम कवि पं. शिवराम शर्मा की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने किया नमन

MediaIndiaLive 3

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आई.आर.डी.टी सभागार, सर्वे चौक, देहरादून में जौनसार बाबर के प्रथम कवि पं. शिवराम की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया I साथ ही उनके द्वारा रचित काव्य संग्रह ’रमणी जौनसार ’ एवं पं. शिवराम शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित ग्रंथ ’जौनसार बावर के जननायक पं. शिवराम’ पुस्तक का विमोचन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चकराता क्षेत्र में पंडित शिवराम शर्मा जी की मूर्ति लगाये जाने के लिए प्रस्ताव आयेगा तो उस क्षेत्र में उनकी मूर्ति स्थापित की जायेगी। उनके द्वारा लिखी गई कविताओं का संग्रह कर संजोया जायेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने पं. शिवराम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि पं. शिवराम जी की कविता संकलनों से नई पीढ़ी को व्यापक रूप से पुराने गौरवशाली इतिहास के बारे में पता चलेगा। पंडित शिवराम जी ने हिंदी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया। उन्होंने अपना जीवन समाजिक कार्यों के लिए समर्पित किया एवं कविताओं के माध्यम से समाज में अलख जगाने का कार्य किया। उनके संघर्ष एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को आने वाली पीढ़ियों को अपनी स्मृति में लाना जरूरी है। उन्होंने कहा उनकी रचनाओं के माध्यम से अन्य महापुरुषों से भी परिचय होता है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर , मुन्ना सिंह चौहान, पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा, अनिल गोयल, रामशरण नौटियाल, प्रताप सिंह रावत, पद्मश्री प्रेमचन्द शर्मा आदि उपस्थित थे।

3 thoughts on “जौनसार बाबर के प्रथम कवि पं. शिवराम शर्मा की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने किया नमन

  1. Usually I do not red article on blogs, but I wish to say thhat this write-up very forced me to check out and doo it! Your writing taste has been amazed me.

    testbig.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, आतंकियों का एक मददगार हुआ गिरफ्तार

देहरादून: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को जम्मू के बस स्टैंड इलाके से आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी आतंकियों को आर्थिक रूप से मदद कर रहा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे पता […]

You May Like

error: Content is protected !!