केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग पर दस दिनों से चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान, जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश

MediaIndiaLive

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था कराए जाने को लेकर सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैंI जिसके चलते केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग पर लगातार दस दिन से विशेष स्वच्छता अभियान जारी हैI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ धाम में साफ सफाई की प्रेरणा के बाद स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था किए जाने को लेकर रुद्रप्रयाग प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किये हैं, ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था द्वारा आज दसवें दिन भी लगातार विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। शहरी विकास के सहायक निदेशक विनोद ने इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि केदारनाथ धाम व नदी किनारों में विशेष सफाई अभियान के तहत प्लास्टिक अपशिष्ट व कूड़ा एकत्रित किया गया। इस अभियान के दौरान लगभग दो क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा आज दसवें दिन भी लगातार सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें केदारनाथ यात्रा मार्ग बैरांगना, मैखंडा, फाटा हैलीपैड़, मेन बाजार फाटा आदि क्षेत्रों में पर्यावरण मित्रों द्वारा बिसलेरी की बोतल, पाॅलीथीन एवं कचरा एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत लगभग तीन क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया

दोनों ही अधिकारीयों ने बताया कि सफाई अभ्एयं के चलते एकत्रित किये गए कचरे के निस्तारण के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर्व के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

देहरादून: गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर्व के अवसर पर गुरुवार सुबह से ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर की पैड़ी में लोग आस्था की डुबकी लगाकर स्नान कर रहे हैं। यही हाल अलग अलग घाटों का हैI […]

You May Like

error: Content is protected !!