देहरादून: प्रदेश में मदरसों का आधुनिकीकरण होगा। सरकारी स्कूलों की तरह इसमें भी स्मार्ट कक्षाएं चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दिए हैं। प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश की पहल से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर विश्लेषण कर मदरसों के आधुनिकीकरण को कदम उठाए जाएंगे।
वर्तमान में प्रदेश में 444 मदरसे संचालित हैं, जो मदरसा बोर्ड में पंजीकृत हैं। बदली परिस्थितियों में मदरसों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है, ताकि वहां पढऩे वाले बच्चे भी सरकारी स्कूलों की तरह शिक्षा ग्रहण कर सकें। अब मुख्यमंत्री धामी ने जिस तरह के संकेत दिए हैं, उससे मदरसों के जल्द आधुनिकीकरण की उम्मीद जगी है।
https://whyride.info/ – whyride
Azerbaycanda pinup musterilerine rahat ve tehlukesiz bir oyun muhitini temin edir. musterilerin sexsi melumatlari ve maliyye detallari guvenilirlikle qorunur.
mlhaflingerstuds.co.uk