उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) से दो किमी पहले एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हुआ है. जिस वक्त ये हादसा हुआ हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे
Six people died in the helicopter crash in Phata, Uttarakhand: Abhinav Kumar, Special Principal Secretary to the Chief Minister
उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) से दो किमी पहले एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हुआ है. ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हुआ है. जहां पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम जाने वाला पुराना रास्ता था. हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे. इस हादसे में सभी सवार लोगों की मौत हो गई है.
केदारनाथ से फाटा आ रहा आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया. जिस वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, तब उसमें पायलट समेत सात लोग सवार थे. सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से फाटा जाने के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान हादसा हुआ है.
रेस्क्यू ऑपरेशन
गरुड़ चट्टी के पास हुए इस हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है. वहीं एसडीआरएफ के डीआईजी रिद्धिमा ने इस हादसे के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. मौसम खराब होने के वजह से ये हादसा हुआ है. ये हादसा सुबह 11.50 बजे हुआ है. रेस्क्यू में भी खराब मौसम बाधा बन रहा है.”
मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने कहा है, “फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं. फाटा में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई.” इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि वहां घना कोहरा छाया हुआ हुआ है. इसमें हेलिकॉप्टर धू-धूकर जलता हुआ दिखाई दे रहा है.