हरिद्वार में अलग-अलग हादसों में छह कांवड़ियों की हुई मौत

MediaIndiaLive

हरिद्वार: हरिद्वार में रविवार सुबह एक हादसों में छह कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कलियर मोड पर रतमऊ नदी के पुल के ऊपर हुए सड़क हादसे में बदायूं के रहने वाले एक कांवड़िए चंद्रपाल की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी नेकराम व शिवम घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शिवम ने अस्पताल में अपने दम तोड़ दिया।

वहीं कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में सड़क किनारे सो रहे दो कांवड़ियों के ऊपर बैक करते समय कैंटर चढ़ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित कांवड़ियों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। 

दूसरी ओर कनखल थाना क्षेत्र के ही प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बाइक सवार दोनों कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून बन रहा कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट, एक दिन में आए 149 नए मामले

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 260 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं, 103 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने के कारण प्रदेश में सक्रिय मामले 1040 हो गए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.06 […]

You May Like

error: Content is protected !!