देहरादून : उतराखंड का एक और वीर सपूत देश के लिए शहीद हो गया I साल के अंतिम दिन में एक दुखद खबर आई है I 1/3 गोरखा राइफल्स के हवलदार व देहरादून के अनारवाला निवासी प्रदीप थापा शहीद हो गए हैं। जो वर्तमान में नागालैंड में तैनात थे। शुक्रवार सुबह ड्यूटी के दौरान वह शहीद हुए। जिसकी सूचना देर शाम उनके परिवार को मिली। जिसके बाद बेटे की शहादत से परिवार में कोहराम मच गया।
शनिवार को हवलदार प्रदीप का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुंच सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी ट्विट कर जवान की शहादत पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने शोक तृप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की ईश्वर से प्रार्थना की।
बता दे कि गोरखा राइफल में तैनात 39 वर्षीय हवलदार प्रदीप थापा 19 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुजाता थापा और दो बेटियां व एक बेटा है। उनकी बड़ी बेटी बारह साल की, दूसरी बेटी दस साल की जबकि बेटा एक साल का है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हुए थे।
Having read this I believed it was very enlightening. I appreciate you taking the time and effort to put this article together. I once again find myself spending a lot of time both reading and commenting. But so what, it was still worth it!
https://www.elconquis.com/2023/06/01/ies-paris-sportifs-en-ligne-au-senegal-sur-1xbet/ – elconquis.com