मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Possibility of rain, lightning and hailstorm in seven districts of Uttarakhand, yellow alert issued
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार सुबह से ही देहरादून में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का उत्तराखंड में आज सात जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। ऊंचाई वाले हिस्सों के साथ ही कई जिलों में बारिश हो रही है। जबकि आसपास के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में अब ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।