उत्तराखंड: उत्तरकाशी (2003), केदारनाथ (2013 ), 2023 में जोशीमठ? कभी भूकंप तो कभी जलप्रलय से तबाही…

MediaIndiaLive

Ominous signs coming from Uttarakhand: Uttarkashi in 2003, Kedarnath in 2013, Joshimath in 2023?

Uttarakhand: Uttarkashi in 2003, Kedarnath in 2013, Joshimath in 2023?
Uttarakhand: Uttarkashi in 2003, Kedarnath in 2013, Joshimath in 2023?

उत्तराखंड को हर दस साल के भीतर भीषण आपदा का सामना करना पड़ रहा है। साल 2003 में उत्तरकाशी के वरुणावत में दरारें पड़ीं। साल 2013 में केदारनाथ में जलप्रलय आई। अब साल 2023 में जोशीमठ में जो हो रहा है।

Ominous signs coming from Uttarakhand: Uttarkashi in 2003, Kedarnath in 2013, Joshimath in 2023?

आपदा की दृष्टि से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। यहां कभी भूकंप से तबाही मचती है, तो कभी जलप्रलय से इस बार भगवान बदरीनाथ धाम के प्रवेशद्वार जोशीमठ से आपदा की आहट आ रही है। यहां घरों पर दरारें पड़ गई हैं, जमीन के नीचे पानी की हलचल साफ सुनाई दे रही है। जरा सी भी बारिश हुई तो जोशीमठ में हालात और खराब हो जाएंगे। जोशीमठ में दरारें पड़ रही हैं, जमीन के नीचे से पानी के फव्वारे फूट पड़े हैं, ये तो सबको पता है, पर ऐसा हो क्यों रहा है, ये बात विशेषज्ञ भी नहीं समझ पा रहे।

हैरानी वाली बात यह है कि उत्तराखंड को हर दस साल के भीतर भीषण आपदा का सामना करना पड़ रहा है। साल 2003 में उत्तरकाशी के वरुणावत में दरारें पड़ीं। सितंबर 2003 में बिना बारिश के करीब एक माह तक जारी रहे वरुणावत भूस्खलन से उत्तरकाशी नगर में भारी तबाही मची थी। करीब 70 करोड़ की लागत से इस पहाड़ी के उपचार के बावजूद अक्सर बरसात में इस पहाड़ी से शहर क्षेत्र में पत्थर गिरने की घटनाएं होती रही हैं। साल 2013 में केदारनाथ में जलप्रलय आई, जिसमें पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई।

अब साल 2023 में जोशीमठ में जो हो रहा है, वो सबके सामने है। जमीन के धंसने से समूचा जोशीमठ धंस रहा है। सैकड़ों भवन रहने लायक नहीं बचे हैं। कई जगह जमीन पर भी चौड़ी दरारें उभरने लगी हैं। पिछले ही साल उत्तराखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जोशीमठ पर मंडराते खतरे की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। इन तमाम चेतावनियों के बाद जोशीमठ को बचाने के प्रयास नहीं हुए, बल्कि वहां भारी भरकम इमारतों का जंगल उगता गया। अब 20 से 25 हजार की आबादी वाला ये शहर अनियंत्रित विकास की भेंट चढ़ रहा है, शहर का अस्तित्व संकट में पड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ठंड का कहर: कानपुर में फिर 14 की गई जान, 7 दिन में हार्ट अटैक से 98 मौतें

UP | 98 People Died Of Heart Attack In A Week In Kanpur
Increased risk of heart attack due to corona or due to vaccine? Experts big disclosure

You May Like

error: Content is protected !!