राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड ने मैड्रीटीना हॉस्पिटल के सहयोग से क्यारीकुली भट्टा में लगाया निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर

MediaIndiaLive 1

देहरादून: राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री व नाग मंदिर समिति ने मैड्रीटीना हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से नाग मंदिर समिति क्यारीकुली भट्टा में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन कियाI शिविर में 37 लोगों की ईसीजी की जांच हुई l

शिविर के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री की उपस्थिति में ग्राम प्रधान कौशल्या रावत की अध्यक्षता में आचार्य नित्यानंद गुरु ने शिविर का उद्घाटन कियाI इस दौरान 105 लोगों ने पंजीकरण कर जांच करावाईI जिनमें से 37 व्यक्तियों की ईसीजी करवाई गईI

इस मौके पर मोहन खत्री ने यह भी अवगत कराया कि मैड्रीटीना हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है, बताया गया कि जिस तरह राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी समय-समय पर अनेक समाजसेवी कार्य, रक्तदान शिविर आदि कार्य करती रहती है उसी प्रकार अब मेड्रीटीना हॉस्पिटल के सहयोग से भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा l

शिविर में हॉस्पिटल के डॉक्टर हिमांशु राणा एवं सचिन सुरेश सहित स्टाफ राजपाल कठैत, चंपा वर्मा एवं दीपमाला, नाग मंदिर समिति के अध्यक्ष दयाल सिंह रावत, मंदिर समिति के सदस्य समाजसेवी राजेश रावत, गजे सिंह कोटल, जितेंद्र सिंह रावत, होशियार सिंह, सुमित्रा थापली, प्रेम सिंह, लाल सिंह, इंदर सिंह रावत, बाला रावत आदि ग्राम वासी उपस्थित थेI

One thought on “राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड ने मैड्रीटीना हॉस्पिटल के सहयोग से क्यारीकुली भट्टा में लगाया निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने समाज सेवी मांगे राम अग्रवाल की 19वीं पुण्यतिथि पर किया प्रतिमा का अनावरण, पौधारोपण कर दी श्रद्धान्जली

देहरादून: मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आशीर्वाद वाटिका, डोईवाला देहरादून में स्व. हरज्ञान चंद अग्रवाल सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के पिता एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय मांगे राम अग्रवाल की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय […]

You May Like

error: Content is protected !!