मुख्यमंत्री से की सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने भेंट,राज्य हित को लेकर अनुभव किये साझा

MediaIndiaLive

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने की भेंट। भेंट के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री से राज्य हित को लेकर अपने अनुभवों को साझा कियाI जिस पर सीएम धामी ने राज्य के विकास के लिए वरिष्ठ नागरिकों के सुझावों एवं अनुभवों पर ध्यान दिये जाने की बात कही I वहीं वरिष्ठ नागरिकों को समाज सेवा के दायित्वों के निर्वहन के लिए देहरादून में कार्यालय भवन हेतु स्थान उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी को निर्देश दिएI मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा जारी जनहितकारी नीतियों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने की भी वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा कीI

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नागरिक हमारे सम्मानित व्यक्ति हैं। बुजुर्गों के सम्मान एवं सुविधाओं का राज्य सरकार पूरा ध्यान रख रही है। इस सम्बन्ध में उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अनेक निर्णय लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सोसाइटी के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों एवं समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित निर्णय लिया जायेगा। उनके अनुभवों का लाभ समाज को मिले इस दिशा में भी कदम उठाये जायेंगे।

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु कार्यालय हेतु देहरादून में उचित स्थान पर स्थान उपलब्ध कराने, राज्य में माता पिता भरण पोषण योजना लागू किये जाने, तहसील स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु व्यवस्था बनाये जाने, विधानसभा व सचिवालय में प्रवेश हेतु पास आदि की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया। उन्होंने पूर्व में वरिष्ठ नागरिकों के हित में राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के लिये मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अतुल जोशी, प्रदेश महासचिव के.के. ओबेराय, डॉ. एस.एस. नेगी, आई आर कोठियाल, डॉ. पी.डी जुयाल, केवल ओबेरॉय, एस गौतम, वी.पी. शर्मा, एस.पी. गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण इकईयों के निर्माण कार्य हों समय से पूर्व सम्पादित: डॉ आर राजेश कुमार

देहरादून: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रभारी सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.आर राजेश कुमार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं जैसे पेय जल निगम, ब्रीडकुल, […]

You May Like

error: Content is protected !!