देहरादून: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने कई जगहों पर भारी नुकसान कर दिया हैं। मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी, गंगोत्री हाईवे व मसूरी-देहरादून मार्ग प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र के कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें और पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पानी के लपेट में आ गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया की बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे।
वहीं भूस्खलन के कारण नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से गंगोत्री हाईवे भी बंद हो गया। यमुनोत्री हाईवे खरादी क्षेत्र में खोलने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों यात्रियों के वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं।
मसूरी में पांच धंटे से हो रही बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है। गज्जी बैंड के पास सड़क पर पेड़ गिर गए। जिससे मार्ग बंद हैं। सड़क बंद होने की सूचना पर फायर और वन कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। फायर और वन कर्मियों ने पेड़ काटकर सड़क से हटा दिया है। फिलहाल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, भट्टा गांव के पास पेड़ और मलबा सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।