विधानसभा सत्र: रूट डाइवर्ट होने से आम जनता को करना पड़ा परेशानियों का सामना

MediaIndiaLive

देहरादून: विधानसभा सत्र के चलते लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। रूट डाइवर्ट होने से आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है I

पुलिस ने दोपहर 12 बजे रिस्पना के पास हरिद्वार रोड पर बैरेकेटिंग लगाकर ट्रैफिक बंद किया। कुछ देर के लिए पैदल चलने वाले लोग बैरकेटिंग के नीचे से घुसकर आवाजाही करते दिखे। लेकिन जैसे ही विभिन्न संगठनों के कूच शुरू हुए, पुलिस ने पैदल लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी थी।

लोगों को गलियों से होकर एक से डेढ़ किमी की अतिरक्त दूरी तय करनी पड़ी। रिस्पना की तरफ से आने वाले लोग रिस्पना नगर और राजीव नगर से होकर धर्मपुर पहुंचे। वहीं, धर्मपुर की तरफ से जाने वाले लोगों को गलियों से आवाजाही करनी पड़ी।

वहीं विक्रम में आवाजाही करना भी सवारिओं को भारी पड़ रहा है I विक्रम चालक रूट लम्बा होने के चलते सवारियों से अधिक किराया वसूल रहे है I जिस कारण इस चिलचिलाती गर्मी में सवारियों को काफी मस्सकत करनी पड़ रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राहुल गांधी के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, भाजपा पर किया शब्दों का वार

देहरादून: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ लगातार तीसरे दिन जारी है I जिसके चलते देशभर में कांग्रेस नेता हंगामा और व‍िरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूछताछ के तीसरे द‍िन यानी आज इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अख‍िलेश […]

You May Like

error: Content is protected !!