उत्तराखंड: बद्रीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी जारी, जमी बर्फ की मोटी चादर

admin

Kedarnath in Uttarakhand covered in thick blanket of snow

Kedarnath in Uttarakhand covered in thick blanket of snow
Kedarnath in Uttarakhand covered in thick blanket of snow

केदारनाथ में अभी तक लगभग एक फीट तक बर्फ गिर चुकी है। लगातार बर्फबारी और गिरते तापमान ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य भी रोक दिए है। केदारनाथ में पांच सौ से अधिक मजदूर धाम के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, जिन्हें मौसम की वजह से काम रोकना पड़ा है।

Kedarnath in Uttarakhand covered in thick blanket of snow

दिसंबर का महीना शुरू होते ही उत्तराखंड में ठंड का कहर बढ़ने लगा है। मैदानी जिलों में बारिश तो पहाड़ी जिलों में बर्फबारी हो रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में लगातार जारी भारी बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच चुका है। कई जगह काम रोकना पड़ा है।

केदारनाथ धाम में सोमवार से बर्फबारी जारी है। धाम में अभी तक लगभग एक फीट तक बर्फ गिर चुकी है। लगातार बर्फबारी और गिरते तापमान ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य भी रोक दिए है। केदारनाथ धाम में पांच सौ से अधिक मजदूर धाम के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, जिन्हें मौसम की वजह से काम रोकना पड़ा है।

पुनर्निर्माण कार्य कर रही वुड स्टोन कंपनी के मैनेजर मनोज सेमवाल ने कहा कि लगातार हो रही बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को परेशानी हो रही है। रात के समय तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता है, तब तक काम रोकना पड़ेगा।

दूसरी ओर बद्रीनाथ धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धाम में पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बद्रीनाथ का मंगलवार को अधिकतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में यहां तापमान और नीचे जाने की संभावना है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के CM, कांग्रेस आलाकमान ने लगाई मुहर, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ

Congress declares Revanth Reddy as the new Chief Minister of Telangana, swearing-in ceremony on December 7
Congress declares Revanth Reddy as the new Chief Minister of Telangana, swearing-in ceremony on December 7

You May Like

error: Content is protected !!