धंसता जोशीमठ: रिहायशी इलाकों में तबाही जारी, अब जेपी कॉलोनी के मकानों में आई बड़ी दरारें, ज़मीन उगल रही पानी

MediaIndiaLive

Joshimath Landslide | Devastation continues in residential areas, now 30 houses in JP Colony have big cracks, water coming from ground

Joshimath | JP Colony have big cracks
Joshimath | JP Colony have big cracks

जोशीमठ के सबसे निचले रिहायशी इलाके जेपी कॉलोनी भी दरारें आ गई हैं। जिसके बाद इसे ध्वस्त किए जाने का फैसला किया गया है। कॉलोनी में 30 से अधिक घर हैं जिनमें बड़ी दरारें आ गई हैं और ये बढ़ती ही जा रही हैं।

Joshimath Landslide | Devastation continues in residential areas, now 30 houses in JP Colony have big cracks, water coming from ground

जोशीमठ में भू-धंसाव का खतरा लगातार बना हुआ है। अब जोशीमठ के सबसे निचले रिहायशी इलाके जेपी कॉलोनी भी भू-धंसाव के जद में आ गया है। जिसके बाद इसे ध्वस्त किए जाने का फैसला किया गया है। कॉलोनी में 30 से अधिक घर हैं जिनमें बड़ी दरारें आ गई हैं और ये बढ़ती ही जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, कॉलोनी के नीचे से पानी बह रहा है। खतरे को देखते हुए कॉलोनी के क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की तैयारी शुरू हो गई है।

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि कॉलोनी में 30 से अधिक घर हैं, उनमें से कई में बड़ी दरारें हैं, उन्होंने कहा “ऐसा लगता है कि यह दरारें बड़ी हो रही है।” इनके अलावा जिन पुलियों में दरारें आ गई हैं, उन्हें भी तोड़ दिया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों

होटलों की तरह ध्वस्त किया जाएगा असुरक्षित घर

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा ने बताया, आपदा प्रबंधन विभाग ने विशेषज्ञों की टीम के साथ रविवार को जोशीमठ का दौरा किया था। उन्होंने कहा, जेपी कॉलोनी में खतरे को देखते हुए असुरक्षित घरों को ध्वस्त किया जाएगा। सीबीआरआई की ओर से सर्वे करने के बाद असुरक्षित घरों को होटलों की तरह वैज्ञानिक तरीके से ध्वस्त किया जाएगा।

849 पहुंची दरार वाले घरों की संख्या

इस बीच जोशीमठ में दरार वाले घरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब इसकी संख्या 849 हो गई है। 165 घरों को असुरक्षित चिह्नित किया गया है। पुरानी जो दरारें थीं उनमें 1 से 2 मिलीमीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना काल में ली गई स्‍कूल फीस का 15% होगा माफ: इलाहाबाद हाईकोर्ट, जानें कैसे लें पैसे वापस?

15% Of School Fee Paid During COVID Period (2020-21) To Be Adjusted/Refunded To Students, Orders Allahabad High Court
15% Of School Fee Paid During COVID Period (2020-21) To Be Adjusted/Refunded To Students, Orders Allahabad High Court

You May Like

error: Content is protected !!