देहरादून: सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास से हमेशा हमें दूर रखा गया है। उस इतिहास को हमें अपने पीढ़ी को बताने व पढाने की जरूरत है।
बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर के सभागर में चल रहे बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए सोहन सोलंकी ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास से हमेशा हमें दूर रखा गया है। उस इतिहास को हमें अपने पीढ़ी को बताने व पढाने की जरूरत है। सदियों से आतंक फैलाकर हिन्दू संस्कृति का दमन करने की कोशिश चल रही है। जातिवाद से ऊपर धर्म है, हम सभी को देश व धर्म की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। समाज में हिन्दुओं सामाजिक, धार्मिक व संस्कृति आस्थाओं पर हमेशा प्रहार होता रहा है। ऐसे विध्वंसकारियों को समाज को पहचान लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे सुखद जीवन व नशे में बर्बाद हो रहे हैं जो कि चिंता व दुखदायी है। हमें अपने बच्चों व समाज को हर चुनौती के लिए तैयार करना है। ताकी जरूरत पडने पर वों देश व अपने समाज और धर्म की रक्षा कर सकें।
उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के बाद सशक्त भारत का उदय होगा। जिससे भारत विश्व गुरु बनकर उभरेगा।
इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री अजय, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, पूर्व भाजपा प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक, पूर्व राज्य दर्जा मंत्री गजराज बिष्ट, नगर संघ चालक घनश्याम बौरा, समरसता प्रमुख वीरेन्द्र, पंकज चौकडायत, शुभम उपाध्याय, तारा चंद्र, कपिल सती, कैप्टन लक्ष्मण सिंह देउपा, पूरन जोशी, हरीश मेहरा, कैप्टन मोहन सिंह खोलिया, जसंविंदर सिंह, मनोज बुढलाकोटी, मनोज कांडपाल, विक्रम जंतवाल, कुंदन बसेडा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Wonderful beat ! I would like to apprentice while you amend your web site, how could i subscribe for a blog website? The account helped me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear concept
dessertd.com