गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, लगातार सातवे दिन तापमान 40 से पार

MediaIndiaLive

देहरादून: देहरादन में लगातार बढ़ती गर्मी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I अधिकतम तापमान लगातार सातवें दिन भी 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया। हीटवेव से मरीजों की संख्यां में दिन-प्रतिदिन वृद्धि देखने को मिल रही है I

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दून में अधिकतम तापमान लगातार सातवें दिन भी 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह का कहना है कि हीटवेव का असर फिलहाल कुछ दिनों तक जारी रहेगा। 15 जून के बाद ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है

वहीं हरिद्वार में सूरज आग उगल रहा है। गर्मी से हर कोई बेहाल है। ऐसे में डायरिया के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डायरिया की चपेट में हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन उल्टी, दस्त और वायरल फीवर के डेढ़ सौ मरीज पहुंच रहे हैं। एक बाल रोग विशेषज्ञ के छुट्टी पर होने पर सारा भार एक डॉक्टर पर है।

धर्मनगरी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा। ऐसे में लोग डायरिया की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। दोपहर में गर्मी और रात में उमस के कारण वायरल फीवर भी हो रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन दिनों जरनल फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन और डॉ. राम प्रकाश 250 से 300 मरीजों को देख रहे हैं। पहले यह संख्या दो सौ के आसपास थी। अब आ रहे मरीजों में 75 से 80 मरीज उल्टी, दस्त, बुखार, खांसी, जुखाम, वायरल फीवर के हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संजय कुमार पर लगा सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

देहरादून: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार पर सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप के चलते केस दर्ज किया गया है। इससे पहले उन्हें एक अन्य मामले में नजरबंद कर लिया गया था। तेलंगाना में भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस […]

You May Like

error: Content is protected !!