स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने किया चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण

MediaIndiaLive

देहरादून: स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने शुक्रवार को चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं को देखने के लिये आई.एस.बी.टी. ऋषिकेश स्थित मेडिकल रिलीफ पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की रोटेशन ड्यूटी में लापरवाही पाये जाने पर सीएमओ देहरादून को कड़े निर्देश दिये कि कार्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें तथा व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर बनायें।

सचिव ने निर्देश दिये कि चिकित्सा इकाई के द्वारा यात्रियों को दी जा रही सेवाओं की निगरानी के लिये वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जांय व ईसीजी सुविधा आवश्यक रूप में उपलब्ध रहे।पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा संचालित किए जा रहे रजिस्ट्रेशन काउण्टर के बारे में निर्देश दिए गये कि लाउडस्पीकर द्वारा हैल्थ स्क्रीनिंग हेतु यात्रियों से लगातार अनुरोध किया जाय साथ ही रजिस्ट्रेशन काउण्टर पर हैल्थ एडवाईजरी को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाय। कहा रजिस्ट्रेशन काउण्टर एंव हैल्थ स्क्रीनिंग में बेहतर समन्वय होना जरूरी है।

उन्होंने हैल्थ स्क्रीनिंग के लिए निर्देश दिये कि चिकित्सा इकाई पर तैनात फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ पंजीकरण काउन्टर पर स्वंय जाकर बुजुर्ग एवं अस्वथ्य प्रतीत हो रहे यात्रियों को हैल्थ स्कीनिंग के लिये प्रोत्साहित करें और इस प्रकार के अस्वस्थ यात्रियों को आगे की यात्रा पर न जाने का परामर्श भी अवश्य दिया जाय। उन्होंने सीएमओ को भद्रकाली एवं देहरादून एयरपोर्ट पर भी आवश्कतानुसार हैल्थ स्क्रीनिंग उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य ने विभिन्न काउन्टरों एवं यात्री प्रतीक्षालय में स्वयं जाकर कई श्रद्धालुओं से बातचीत की, जिसमें मध्यप्रदेश के 65 वर्षीय बुजुर्ग यात्री जो चारधाम यात्रा पूर्ण कर लौट रहे थे और यात्रा व्यवस्थाओं से खुश थे, ने बताया कि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी थी और जब वह छाती में दर्द होने पर चिकित्सालय गये तो उन्हें त्वरित उपचार मिला।

इसी क्रम में सचिव राधिका झा ने एस.पी.एस. चिकित्सालय ऋषिकेश का भी निरीक्षण किया जिसके दौरान मेडिसिन, बालरोग, प्रसूति एवं महिला रोग विभाग की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण में आयुष्मान योजना, कोविड टीकाकरण, तथा पैथोलॉजी के लाभार्थियों से बातचीत और सेवाओं के बारें में जानकारी प्राप्त की। सचिव ने भ्रमण के दौरान अलग-अलग वार्डों में जाकर रोगियों से बातचीत की। झा ने मरीजों के लिए भोजन एवं अस्पताल की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि साफ सफाई एवं स्वच्छता को और बेहतर बनाया जाय। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाये जाने के बारे में निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IMA पासिंग आउट परेड: 288 युवा अफसर तन, मन और देश के प्रति समर्पण की शपथ लेकर सेना में हुए शमिल

देहरादून: शनिवार को 288 युवा अफसर तन, मन और देश के प्रति समर्पण की शपथ लेकर देश की सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए है। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में भव्‍य पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल […]

You May Like

error: Content is protected !!