
हरिद्वार के कनखल में देर रात हाथियों का झुंड पहुंचा, जिससे अफरा तफरी मच गई। हाथी सड़कों से होते हुए खेतों में पहुंच गए और फसलों को नुकसान पहुंचाया।
Haridwar | A herd of elephants damaged the farmers’ crops, India
हरिद्वार के कनखल के एसएम पब्लिक स्कूल के पास देर रात हाथियों का झुंड पहुंचने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान सड़कों से हाथी कालोनियों में घुस गए। हाथी खेतों में जा पहुंचा। यहां हाथियों ने फसलों का नुकसान पहुंचाया।
हालांकि वन्य जीव प्रहरी मौके पर मौजूद रहे। बावजूद इसके वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। वहीं हाथियों के झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने के लिए वन विभाग मजबूत व्यवस्थाएं बनाएं।




