उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 200 फीट खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत

admin

Four killed as car falls into gorge in Uttarakhand’s Pithoragarh

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 200 फीट खाई में गिरी, बाप बेटे सहित 4 लोगों की मौत

Four killed as car falls into gorge in Uttarakhand’s Pithoragarh

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां बारातियों से भरी एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यह गाड़ी बारात से वापस लौट रही थी, जिस वक्त हादसा हुआ था, गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

घटना आज यानि 22 अप्रैल की है, जो कि एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास घटी थी. व्हाइट कलर की बोलेरो गाड़ी फुल स्पीड में आ रही थी. इस कार में 8 लोग सवार थे, जो कि एक शादी से अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान अडोली के पास पहुंचने पर गाड़ी का नियंत्रण खो गया, जिससे गाड़ी खाई में जा गिरी.

हो गई इतनी मौत

खबरों के मुताबिक, गाड़ी करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी थी. इस वजह में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर लोगों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे मशक्कत कर लोगों को गाड़ी से निकाला और पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. SDRF टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों से मदद से घटना में मृतक 4 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस को सौंपा. इसके बाद पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में मृतकों ने नाम अजय कुमार उम्र 32 वर्ष, पवन कुमार उम्र 40 वर्ष, अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम और कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष है. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूरे देश में चुनाव का जश्न, मगर सदर बाजार में मातम, प्रचार सामग्री की मांग सुस्त, व्यापारी हताश

Little to cheer for Sadar Bazaar traders amid muted demand for election merchandise
Little to cheer for Sadar Bazaar traders amid muted demand for election merchandise

You May Like

error: Content is protected !!